Your Ad Here!

राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला 31 जुलाई को

 राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला 31 जुलाई को

कलेक्टर श्याम धावड़े की अध्यक्षता में 31 जुलाई 2021 को प्रातः 10.30 बजे से राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला जिला पंचायत कोरिया के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है। बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गोधन न्याय योजना, वन अधिकार पत्रक के वितरण, पटवारियों के मुख्यालय में उपस्थिति, राजस्व प्रकरणों के दर्ज एवं निराकरण एवं लंबित की स्थिति, ई-कोर्ट, अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं विवादित नामांतरण, बंटवारा सहित सीमांकन प्रकरणों का दर्ज एवं निराकरण, व्यपर्वतन प्रकरणों, धारा 170 (ख) के प्रकरणों, बंदोबस्त त्रुटि सुधार प्रकरणों, भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण एवं मुआवजा वितरण, वसूली प्रकरणों (भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, नजूल प्रब्याजि, नजूल भू-भाटक, व्यपवर्तित प्रब्याजि, व्यपवर्तित भू-भाटक, पर्यावरण उपकर, अधोसंरचना विकास कर, अर्थ दण्ड, अन्य राजस्व प्राप्तियां, आर.सी.सी.), शहरी नजूल भूमि राजीव गांधी आश्रय योजना 2019-20 के तहत जारी पट्टों, गैर रियायती तथा रियायती पट्टों का भू-स्वामी तथा अतिक्रमण भूमि को फ्री होल्ड, शहरी स्लम पट्टों को नवीनीकरण व फ्री होल्ड करना, ग्रामीण भूमिहीन मजदूर परिवारों का चिन्हांकन, स्क्रैप डिस्पोजल, नक्शा खसरा अपडेशन की प्रगति, मूल नक्शे अथवा ट्रेसिंग नक्शे की साफ्ट कापी भेजने, मसाहती व असर्वेक्षित ग्रामों का राजस्व सर्वेक्षण, ऐसी परिवर्तित भूमि जिसका संधारण खसरा तैयार नहीं कराया गया है कि भुईयां साफ्टवेयर में प्रविष्टि, डिजीटल हस्ताक्षर से सत्यापित खसरों एवं खातों की जानकारी, पंजीयन कार्यालय से भूमि अंतरण की प्राप्त सूचना पर अभिलेख की अद्यतन स्थिति, भुईयां साफ्टवेयर में अभिलेख शुध्दता की जानकारी, अनुपयोगी शासकीय भवन तथा जमीन का चिन्हांकन, चारागाह भूमि की जानकारी, फूडपार्क हेतु भूमि का चिन्हांकन तथा अन्य विभागों को भूमि आबंटन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, राम वन गमन हेतु भूमि का आपसी विनियम प्रकरण, जनचौपाल, समय-सीमा, जन शिकायत एवं पीएम पोर्टल सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। अपर कलेक्टर ने कहा है कि इस कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के वाचक तहसील कानूनगो, नायब नाजिर, बासिल बाकी नवीस, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी की उपस्थिति अनिवार्य है। राजस्व अधिकारीगण को अपने-अपने वाचक तथा राजस्व निरीक्षक, पटवारियों को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है। जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने-अपने विभाग से सबंधित शासन के महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन जानकारी के साथ एवं राजस्व अधिकारीगण माह जून 2021 की स्थिति में एजेण्डावार जानकारी के साथ आयोजित बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगें। इस संबंध में उन्होंने संबंधितों को पत्र जारी कर निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment