फ़ादर्स डे की शाम बेटा ने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर पिता को उतारा मौत के घाट ..
करंजी चौकी क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है। जहां फ़ादर्स डे की शाम कलयुगी पुत्र ने अपने पिता पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में लहूलुहान पिता को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक़ घटना करंजी चौकी क्षेत्र के रुनियाडीह का है। जहां रविवार की शाम करीब 6:30 बजे गोंडपारा निवासी पूर्व सरपंच शिवराम सिंह और उसके बेटे पप्पू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतना बढ़ गया कि बेटे ने पिता पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में उसके पिता शिवराम के पैर पर गंभीर चोटें आई। जिसके बाद आसपास लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही घायल शिवराम सिंह ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही करंजी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
0 comments:
Post a Comment