45 वर्ष के अधेड़ ने 3 वर्षीय मासूम को बनाया अपने हवस का शिकार... कार्टून दिखाने के बहाने ले गया था अपने घर... आरोपी गिरफ्तार...
छत्तीसगढ़
के न्यायधानी बिलासपुर में एक अधेड़ ने 3 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म
किया। आरोपी पड़ोस में ही रहता है और बच्ची को टीवी पर कार्टून दिखाने के बहाने
अपने घर ले गया था। बच्ची की दादी जब उसे तलाश करते हुए पड़ोसी के घर पहुंची तो वह
बेहोश मिली। इसके बाद बेटे-बहू को जानकारी देकर बच्ची को अस्पताल ले गए। परिजनों
की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोटा थाना
क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव में 18 जून 2021 की शाम 3 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल
रही थी। उक्त दौरान पड़ोस में रहने वाला शिव प्रसाद उम्र करीब 45
वर्ष पहुंचा
और बच्ची को टीवी पर कार्टून दिखाने के नाम पर अपने साथ घर ले गया। इसी बीच बच्ची
की दादी उसे तलाश करने निकली। नहीं मिली तो पड़ोसी शिव प्रसाद के घर आवाज लगाई।
दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने छेद से झांक कर देखा। उक्त बच्ची के दादी का आरोप
है कि शिव प्रसाद बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था।
दादी ने
शोर मचाया तो आरोपी ने दरवाजा खोला
इसके बाद
दादी ने शोर मचाया और दरवाज पीटा तो शिव प्रसाद बाहर निकला। दादी कमरे में घुसी तो
बच्ची बिना कपड़ों के बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। इसके बाद दादी उसे उठाकर घर
लाई और बेटे व बहू को बताया। परिजन बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
पहुंचे। अगले दिन 19 जून को थाने में FIR दर्ज कराई गई। पुलिस ने रविवार को आरोपी शिव प्रसाद को
गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है।
0 comments:
Post a Comment