Your Ad Here!

महामाया पहाड़ में मिली लाश... मृतक का सिर, हाथ-पैर गायब... इलाके में फैली सनसनी... पुलिस कर रही जाँच

महामाया पहाड़ में मिली लाश... मृतक का सिर, हाथ-पैर गायब... इलाके में फैली सनसनी... पुलिस कर रही जाँच 


अंबिकापुर महामाया पहाड़ में अज्ञात युवक की छत विच्छत लाश मिली है| सिर धड़ से अलग करने के साथ हाथ-पैर को काटकर फेंक दिया गया है, कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है| महामाया पहाड़ में स्थित गर्दन पाठ में एक अज्ञात युवक का छत-विच्छत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई| उक्त बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दल-बल के साथ पहुंची मुआयना करने पर एक गड्ढे में दो बोरे मिले, जिसमें एक में युवक का धड़ था, सिर और हाथ-पैर नहीं थे. मौके पर पड़ताल के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे और चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है|

दो - तीन दिन पुराना शव होने का अंदेशा, कपड़े भी नहीं थे
धड़ के हाथ-पैर सब काट कर बोरे में भरे गए थे। एक भी कपड़ा तक नहीं था। पुलिस को अंदेशा है कि शव दो से तीन दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने फिलहाल इलाके में आसपास सिर की भी तलाश कर रही है। धड़ से अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की उम्र करीब 28 से 35 साल के बीच रही होगी। फिलहार पुलिस के सामने अब युवक की शिनाख्त करना ही बड़ी चुनौती है। 

एक साल पहले भी मिला था शव, चाकूओं से गोदकर की गई थी हत्या
यह इलाका शहर से महज 4 किमी दूर है, लेकिन सूनसान पड़ा रहता है। पहाड़ी और जंगल क्षेत्र होने के कारण ज्यादातर शराबियों और नशेड़ियों का वहां जमावड़ा लगा रहता है। वहीं कई प्रेमी जोड़े भी यहां पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले भी एक युवक का शव मिला था। उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या की गई थी। शव की पहचान तो हो गई, लेकिन हत्यारे अभी तक पकड़े नहीं जा सके।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment