Your Ad Here!

मकान बनाने को चल रही थी खुदाई... जमीन से निकला कुछ ऐसा कि आश्चर्यचकित रह गए ग्रामीण…

मकान बनाने को चल रही थी खुदाई... जमीन से निकला कुछ ऐसा कि आश्चर्यचकित रह गए ग्रामीण…

कोरिया जिला अंतर्गत भरतपुर विकासखंड के ग्राम उचेहरा में ग्रामीण उस वक्त आश्चर्यचकित हो गए जब उक्त ग्राम उचेहरा में खुदाई के दौरान प्राचीन खंडित मूर्तियां बाहर निकलने लगी| उक्त बात ग्राम में आग की तरह फ़ैल गई और जिसे देखने कुछ ही देर में पूरा गांव जमा हो तरह-तरह की बातें करना शुरू हो गई| ग्राम उचेहरा निवासी नंदलाल बैगा घर बनाने के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा था| कुछ गहरी खुदाई करने के बाद उसने देखा कि पत्थर का बना पैर जैसा कुछ मिट्टी के नीचे दबा पड़ा हुआ था. उसे उन्होंने उठा लिया तो देखा कि यह पत्थरों का बना हुआ अति प्राचीन पैर है. उत्सुकतावश वहां उपस्थित लोगों ने और खुदाई करनी शुरू कर दी. जिसके बाद उन्हें भगवान बुद्ध का पूरा चेहरा मिला जो पत्थरों का बना हुआ है. खंडित मूर्ति पाए जाने से खुदाई कर रहे लोग आश्चर्यचकित हो उठे. मूर्ति मिलने की सूचना पर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए.खुदाई कर रहे नंदलाल बैगा ने खंडित मूर्तियों के टुकड़ों को वहीं पर स्थापित कर दिया. खुदाई में निकली हुई ज्यादातर मूर्तियां भगवान बुद्ध की है. 


स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी काल में यहां बुध धर्म के मानने वाले लोग रहते होंगे. फिलहाल अब पुरातत्व विभाग की टीम जांच करेगी, तभी पता चल पाएगा कि यहां से निकलने वाली मूर्तियां किस जामने की हैं. मकान बनाने वाले का कहना है कि इस जगह में बहुत मात्रा में मूर्तियां निकली है, जिसके कारण अब उस जगह में खुदाई बंद कर दिया गया है.

 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment