Your Ad Here!

समस्त सचिवों ने संकेतिक रैली कर एसडीएम भरतपुर के माध्यम से ज्ञापन देकर की मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से की मांग.…... काम बंद-कलम बंद

समस्त सचिवों ने संकेतिक रैली कर एसडीएम भरतपुर के माध्यम से ज्ञापन देकर की मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से की मांग.…... काम बंद-कलम बंद

कोरिया जिला अंतर्गत आज दिनांक 24 दिसंबर 2020 को जनपद स्तरीय संकेतिक रैली कर अनुविभागीय अधिकारी जनकपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा गया है| जिसमें सचिवों द्वारा मांग है कि 2 वर्ष परीवीक्षा अवधी पश्चात सचिवों का संविलियन किए जाए। मांग पूरी न होने पर पंचायत सचिव संघ 26 दिसंबर 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा। जहां जनपद स्तरीय सचिवों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ की प्रांतीय बैठक के निर्णय अनुसार दिनांक 24 दिसंबर 2020 को जनपद स्तरीय रैली कर माननीय अनुभाग अधिकारी राजस्व भरतपुर को सचिवों की मांग 2 वर्ष परीवीक्षा अवधि पश्चात पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किए जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम 65 विधायकों का समर्थन पत्र सहित ज्ञापन दिया गया है तथा 26 दिसंबर 2020 को काम बंद- कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया है। अब यहां पर देखने वाली बात यह होगी कि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा इन सचिवों का संविलियन आखिर कब तक किया जाता है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment