Your Ad Here!

बदरा के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी (रा०) को सौंपा शिकायत पत्र... फर्जी ग्रामसभा कर किया आवेदन निरस्त, सचिव, बीटगार्ड व पटवारी पर लगा गंभीर आरोप

बदरा के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी (रा०) को सौंपा शिकायत पत्र... फर्जी ग्रामसभा कर किया आवेदन निरस्त, सचिव, बीटगार्ड व पटवारी पर लगा गंभीर आरोप

कोरिया जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत भैसवार के ग्राम बदरा के करीब बीस कि संख्या में ग्रामीणों ने सोनहत अनुविभागीय अधिकारी (रा०) को शिकायत पत्र सौंपा है। जिसमें  राजेंद्र/सोमारसाय, रामप्रसाद/रंगलाल, सुरेंद्र कुमार/सोमारसाय, नंदलाल/मनबोध, मुन्नालाल/रामप्यारे, अवध कुमार, शिव शंकर, नंदकुमार, बालमति, गुलाबचंद, रामनारायण, जनाधार, हरिप्रसाद, विजेंद्र, धर्मपाल, रामनारायण, प्रेम शंकर, आनंद कुमार, रामनारायण, आदि है। उक्त संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया कि उन्होंने वर्षों से काबिज वनभूमि का दावा पत्र बदरा में भरा था। जिसे बिना मौका जांच किए और बिना ग्राम सभा किए, पंचायत सचिव, बीटगार्ड, एवं पटवारी के आपसी मिलिभगत से सभी के दावा पत्र को निरस्त कर दिया गया है साथ ही फर्जी ग्राम सभा के माध्यम से हम सभी ग्रामीणों को बैक डेट पे दावा पत्र निरस्तीकरण का नोटिस भी दे दिया गया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हम उक्त फर्जी ग्राम सभा के निर्णय से अंसतुष्ट है। अनुविभागीय अधिकारी (रा०) से गुहार लगाया है कि उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर वन अधिकार पत्र दिलाने में सहयोग करें। उक्त दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता मनोज साहू, रमेश तिवारी, अश्विन ,एवं चौपाल कार्यकर्ता सविता सिंह, जयमन सिंह, बालकुवंर, व अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment