कोरिया जिला के अंतर्गत थाना झगड़ाखाण्ड में दिनांक
16.03.2020 को एक प्रार्थीया आकर शिकायत दर्ज कराते हुए मामले के विषय में जानकरी
देकर बताई की वर्ष 2016 में पीड़िता को आरोपी अजीत एक दुकान में मिला था जो पीड़िता
को अपनी रंगरंगीली मीठी-मीठी बातों के जाल में फंसा कर उससे मोबाइल नंबर लेने के
बाद उक्त दोनों में फोन के जरिये बातचीत होने लगी और उसी दौरान एक दिन आरोपी अजीत ने
प्रार्थिया को फोन कर अपने घर बुलाया और बोला कि मैं तुम्हें दिलो-जान से बेहद
चाहता हूं और तुमसे शादी भी करूंगा यह बोलकर आरोपी अजीत ने जबरन उससे बलात्कार
किया, इसके बाद जब भी प्रार्थिया के घर कोई नहीं रहता था तो मौके के फायदा उठा उस समय
आरोपी अजीत आकर कई बार उसके साथ गलतकाम(बलात्कार) किया| जिसके बाद दिनांक 14.03.2020
को प्रात: करीब 4:30 बजे आरोपी अजीत प्रार्थिया के घर आकर जबरन उसका बलात्कार किया और बलात्कार करने
के बाद प्रार्थिया से बोला की मेरी सगाई हो चुकी है| मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा तुम
अपना रास्ता देख लो कहते हुए वहां से चला गया| इसके बाद प्रार्थिया कई बार आरोपी को
फोन करती रही लेकिन आरोपी द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर तंग आ प्रार्थिया ने थाना झगराखाण्ड
में आकर आरोपी अजीत के विरुद्ध रिपोर्ट कराई उक्त रिपोर्ट करने पर सदर धारा का घटित
होना पाए जाने से अपराध क्रमांक 30/2020 धारा 376,(2)(ढ) भा.दं.वि का अपराध कायम कर
विवेचना में लिया गया| आरोपी जो 06 माह से फरार था एवं उत्तरप्रदेश में उसके रहने
की सुचना रहने प्राप्त हुई के पश्चात् मुखबिर द्वारा आरोपी के आसपास के लोगों के ऊपर
नजर रखने पर सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त आरोपी बिजुरी माइनस में लुक-छिप कर रह रहा है,
तब वहां भी मुखबीर लगाया गया था जिसे पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक डॉ० पंकज शुक्ला के दिशानिर्देशन में मनेन्द्रगढ़ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी
कर्ण कुमार उइके के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखाण्ड विजय सिंह के द्वारा टीम बनाकर
मुखबिर की सूचना पर आरोपी अजीत कुमार पिता हुबलाल जाति हरिजन उम्र-करीब 30 वर्ष निवासी
एकमा थाना-खलीलाबाद, जिला संतकबीर नगर (उ.प्र) हलमुकाम वार्ड नंबर 2, दफाई नं.01 थाना
झगराखाण्ड जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को दिनांक 07.09.2020 को बिजुरी माइनस से गिरफ्तार
कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है| उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय
सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप बगीसा,रवि शर्मा, आरक्षक संजय पाण्डेय, ललित यादव, नवीन
कुमार, महिला आरक्षक जमुना सिंह की सराहनीय भूमिका रही |
- किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment