Your Ad Here!

जोनल अध्यक्ष ऑल इंडिया SC/ST एम्पलाइज एसोसिएशन S-1517 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की नई जोनल कार्यकारिणी की अनुमति की मांग कर पत्र प्रेषित किया...


जोनल अध्यक्ष राजेश नायक
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन एवं जोन क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत निचले स्तर के एससी/एसटी रेल कर्मचारियों की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है| लेकिन उक्त पीड़ित दलितों की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है| उक्त वजह से तेजतर्रार जोशीले जोनल अध्यक्ष राजेश नायक ने पीड़ित दलितों के हितों एवं उनके स्वाभिमान की रक्षा हेतु ऑल इंडिया एससी/एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन एस-1517 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की नई कार्यकारिणी को सुचारू रूप से संचालन करने की अनुमति मांग करते हुए एससी/एसटी कर्मचारियों की अनेक समस्याओं के विषय में मौखिक रूप से अवगत कराते हुए समस्त ब्रांच ऑफिसर (मंडल), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, रायपुर, नागपुर के अलावा उक्त सूचना ED/Reservation Cell/RB/NDLS,Society of Registrar New Delhi, Mr.Milind V.Awad president/CEC/New Delhi को पत्र प्रेषित कर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग द्वारा जारी आदेश की छाया प्रति एवं पूर्व में महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किए गए पत्र की भी छायाप्रति अवलोकनार्थ हेतु प्रेषित किया है





Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment