सरगुजा रेंज के कड़क पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने नौकरी के नाम पर ठगे जाने वाले बेरोजगार नागरिको को राहत पहुचाने वर्षो से थाने में लंबित पड़े जमा आवेदन जिसमे उक्त नागरिको के ठगी की शिकायतों पर अब FIR दर्ज करने दिया धमाकेदार बड़ा फरमान । पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने रेंज में कड़ी फटकार लगाते हुए सवाल करते हुए कहा की नौकरी के नाम पर ठगी के मामलों में FIR दर्ज ना करने की वजह क्या है?? पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डाँगी ने निर्देश दिए थे की अगर नौकरी के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत लंबित पाई गई और यह पाया गया कि FIR नहीं हुई है तो संबंधित अधिकारी की सीधे जवाबदेही होगी उक्त निर्देश के बाद रेंज में कई वर्षो से जाँच के नाम पर लंबित आवेदन अब FIR में बदलने लगे हैं। बीते आठ घंटे में ही 03 सरगुजा में,03 कोरिया में,02 जशपुर में और 01 सूरजपुर में उक्त ठगी के मामलो में FIR दर्ज किया गया है ।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट-
0 comments:
Post a Comment