BREAKING NEWS :: बरोजगारो को नौकरी का झांसा दे उल्लू बनाने वाले 4 लोगो को पुलिस ने किया गिरफतार...
कवर्धा पुलिस ने सीसीटीएनएस ऑपरेटर की फर्जी नियुक्ति किये
जाने के मामले में 4 आरोपियों गिरफ्तार किया है| 16 आवेदकों
से करीबन 4 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी बड़े सुनियोजित तरीके से
फर्जी नियुक्ति कर रहे थे. आरोपियों के पास कम्प्यूटर, लेपटॉप, फर्नीचर
एवं नगदी रकम 93,000 रुपए को भी जब्त कर लिया है| पुलिस द्वारा दी
गयी जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कवर्धा
में पिन्टू कौशिक, ओमप्रकाश साहू, तेजराम
मरावी के अलावा अन्य लोगो ने भी शिकायते दर्ज कराई थी जो दो महीने पूर्व पोखराज
देवांगन ने आरजेएन इन्फोटेक प्राईवेट लिमिटेड को सीसीटीएनएस कार्य के लिए जिला
कबीरधाम के सभी न्यायालय एवं थाना में डाटा ऑपरेटर की नियुक्ति कराये जाने का
अनुबंध प्राप्त हुआ है| जिसके
लिए डिप्लोमा धारी व्यक्तियों का ही चयन किया जाना है| जिस पर उन्होंने 23 जून 2020 को
दुर्ग स्थित आरजेएन इन्फोटेक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस में संचालक संदीप
मेश्राम से मुलाकात की थी| संदीप ने उक्त सभी का बायोडाटा, टाईपिंग
टेस्ट एवं आधार कार्ड लेकर नौकरी के ऑफर कार्ड देते हुए नियुक्ति पश्चात् प्रतिमाह
12,200 रुपए वेतन के साथ पीएफ मेडिकल सुविधा एवं
प्रतिवर्ष 05 प्रतिशत वेतन वृद्धि की योजना बताई थी| आरोपी
संदीप मेश्राम ने एक सप्ताह के अंदर सीसीटीएनएस प्रशिक्षण के लिए बुलाये जाने का
आश्वासन देते हुए सभी व्यक्तियों के लिए कम्प्युटर खरीदने बावत् 25,000-25,000
रुपए लगने की जानकारी देते हुए रकम को पोखराज देवांगन, संजय
राजपूत, तरूण राजपूत के पास नगदी या खाता के माध्यम से जमा करने की
बात कहते हुए 17 जुलाई 2020 को
फिर आने को कहकर वापस भेज दिया था| उक्त नियत तिथि पर जाने से सभी ने प्रशिक्षण
प्राप्त करने के बाद ऑनलाइन खाता
में नगदी रकम 25,000-25,000 रुपए पोखराज देवांगन, संजय
राजपूत एवं तरूण राजपूत को दिया गया| इसके बाद संदीप मेश्राम ने आवेदकगणों के
मोबाइल व्हाटसएप्प नंबर में 17 अगस्त 2020 को
ज्वाइनिंग लेटर भेजा जिसमें उन्हें कबीरधाम जिला के
अलग-अलग थाना एवं चौकी में सीसीटीएनएस ऑपरेटर के पद पर नियुक्त होना और 15 अगस्त
2020 तक ज्वाईनिंग किये जाने का उल्लेख था| जिस पर
जब आवेदकों ने पता किया तो जानकारी मिली की जिले के पुलिस विभाग में इस प्रकार का
कोई नियुक्ति हेतु प्रक्रिया नहीं की जा रही है| जिस पर आवेदकों ने कवर्धा थाना
में आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज करने लिखित आवेदन देने पर धारा 420,197,34
भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया| मामले में आरोपी
संदीप मेश्राम, संजय राजपूत, तरूण
राजपूत एवं पोखराज देवांगन को गिरफ्तार कर ऑफिस से कम्प्यूटर, लेपटॉप, फर्नीचर, नगदी
रकम 93,000 रुपए और दस्तावेजों को जब्त कर किया है|
0 comments:
Post a Comment