Your Ad Here!

BIG BREAKING :: जाने-माने डॉ० गुरिया पर लगा लापरवाही का बड़ा आरोप...10 वर्षीय बच्ची की गयी जान... शिकायत पर कर रही पुलिस जाँच


BIG BREAKING :: जाने-माने डॉ० गुरिया पर लगा लापरवाही का बड़ा आरोप...10 वर्षीय बच्ची की गयी जान... शिकायत पर कर रही पुलिस जाँच  


चिकित्सक द्वारा उपचार में घोर लापरवाही बरतने की वजह से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। उक्त मामले में मृतक बच्ची के परिजनों ने थाना मनेन्द्रगढ़ में चिकित्सक के विरुद्ध लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई| और शिकायत को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार न्यू डोला जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश निवासी गोपाल फरकसे की एक 10 वर्षीय पुत्री जिसका नाम वेदिका फरकसे है जिसके  कमर में एक गांठ हो गया था। जब बच्ची के परिजन जांच के लिए फेमस डॉ० शिशिर प्रीतम गुरिया के पास गये तो उक्त चिकिस्तक ने बच्ची के कमर के गांठ को का ऑपरेशन कर उसे हटाने की बात कही। तब बच्ची के परिजनों ने 05 सितंबर 2020 को उक्त बच्ची वेदिका फरकसे का ऑपरेशन डॉक्टर गुरिया के घरेलू निवास स्थान पर कराया उसके बाद आवश्यक इंजेक्शन और दवाई लेकर परिजन वापस अपने घर डोला चले गए जब 06 सितंबर 2020 से दवाइयों के ओवरडोज और इंजेक्शन लेने के कारण से बच्ची को उल्टी- दस्त होने लगा और धीरे-धीरे उक्त बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी|


जिसे देख बच्ची के परिजनों ने बच्ची को पुन: डॉक्टर गुरिया के पास लेकर आए तो उक्त चिकित्सक ने बच्ची को एक बार फिर से हाइडोज का इंजेक्शन लगा दिया उक्त वजह से देखते ही देखते बच्ची की तबीयत अत्यधिक बिगड़ने लगी और कुछ ही देर के बाद उक्त बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत होते ही घबराए डॉ० गुरिया और उनके स्टाफ ने परिजनों को डॉ० करन के यहां भेज दिया जहां डॉक्टरों ने पहुचते ही उक्त बच्ची को मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना की शिकायत मृत बच्ची के परिजनों ने पुलिस थाना मनेन्द्रगढ़ में दर्ज कराया है उक्त शिकायत पर पुलिस जाँच कर रही है |


  • किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया - 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment