JANAKPUR :: नदी में नहाना युवक को पड़ा महंगा जंगली भालू ने किया
जख्मी... पहुंचा अस्पताल...
कोरिया जिला के घने वनांचल क्षेत्रांर्गत
भरतपुर के ग्राम पंचायत च्युल के समीप ग्राम पटासी के त्रिशूली पारा के निवासी गुलाब
सिंह के ऊपर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया । हम आपको बता दें कि
ग्राम पंचायत च्युल के समीप ग्राम पटासी के त्रिशूली पारा निवासी गुलाब सिंह आ०
सुमिरन सिंह जो गांव से लगे हुए नदी पर स्नान करने के लिए शाम करीब 6:00 बजे गया
था ठीक उसी वक्त एक
जंगली भालू ने गुलाब सिंह पर अचानक जानलेवा घातक हमला कर दिया जिस हमले से उक्त
युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हमले में युवक के बाएं पैर को भालू ने काट कर बुरी
तरह जख्मी कर दिया । गुलाब सिंह की बड़ी जोर-जोर दर्दनाक आवाज को सुनकर घटना स्थल
से कुछ दुरी पर मौजूद ग्रामवाशियों ने हो हल्ला कर भालू को भगाया तब कही गुलाब
सिंह की जान बची| उक्त लोगों ने बताया कि आए दिन भालू हमारे गांव में विचरण करते
रहते है उक्त वजह से ग्रामीणों में भय का आलम बना हुआ है। जख्मी गुलाब सिंह को
स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र में भेजा गया लेकिन रक्त का
बहाव बंद ना होने की वजह से उक्त जख्मी गुलाब सिंह को तत्काल शहडोल अस्पताल के लिए
रेफर किया गया।
- यीशै दास की रिपोर्ट- जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment