Your Ad Here!

MANENDRAGARH :: बड़ी उम्मीदों के बाद केन्द्रीय चिकित्सालय में हुआ ब्लड बैंक का निरीक्षण... मनेन्द्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप में ख़ुशी की लहर...



MANENDRAGARH :: बड़ी उम्मीदों के बाद केन्द्रीय चिकित्सालय में हुआ ब्लड बैंक का निरीक्षण... मनेन्द्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप में ख़ुशी की लहर... 

कोरिया जिला के अंतर्गत केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ में ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर सभी मशीनों एवं रक्तदान भवन का निरीक्षण बैकुंठपुर के ड्रग्स डिपार्टमेंट द्वारा  एवं मुंबई टीम कोरोना काल के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त निरीक्षण  में शामिल हुए। जिस संबंध अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पैमाने में मनेंद्रगढ़ केंद्रीय चिकित्सालय का ब्लड बैंक उपयुक्त पाया गया है जहाँ सभी मशीनें ब्लड बैंक भवन सरकारी मापदंडों के अनुरूप उपयुक्त पाए गया बड़ी जल्द ही मनेन्द्रगढ़ में ब्लड बैंक शुरू होने की उम्मीदे है | उक्त दौरान  हसदेव क्षेत्र  के महाप्रबंधक यू.टी. कंजरकर एवं सी.एम.एस. डॉ नम्रता सिंह तथा केंद्रीय चिकित्सालय के समस्त चिकित्सा अधिकारी बैकुंठपुर से ड्रग्स एंड कंट्रोल डिपार्टमेंट के श्री नेतामविकास लकरामनेंद्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप से अंकुर जैन, अमन केसरी , एसईसीएल के सभी प्रमुख अधिकारी गण भी  मौजूद रहे ।



  • किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ  कोरिया  
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment