Your Ad Here!

BREAKING :: मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने पत्नी के हत्यारे पति को किया गिरफ्तार...



दिनांक 04.09.2020 को थाना मनेंद्रगढ़ में सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम बिहारपुर में एक महिला अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी हुई है| उक्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा घटना स्थल ग्राम बिहारपुर रवाना हुए तथा मौके पर पंचनामा कार्यवाही किया गया एवं मृतका सुमित्रा सिंह पति रामसेवक सिंह उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम बिहारपुर की अकाल मृत्यु की सूचना पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाह किया गया मृतका का पति रामसेवक सिंह जो सुबह से ही घर से गायब था घटनास्थल स्थल का बड़ी बारीकी से निरीक्षण एवं शव परीक्षण उपरांत थाना मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक 310/2020 धारा 302 भा.द.वि कायम कर विवेचना में लिया गया लेकिन मृतका का पति मौके से फरार था तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉ०पंकज शुक्ला को अवगत कराकर आसपास के थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी की गई तथा एसडीओपी श्री कर्ण कुमार उइके के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी आसपास के क्षेत्रों में की गई जिस दौरान ग्रामवासियों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो संदेही आरोपी कद काठी का था जो ढुलकु आसपास के जंगलों में छुपकर गांव में चोरी-छिपे आस-पास के गांव में खाना मांगने एवं आश्रय लेने घूम रहा है| उक्त सूचना पर तत्काल स्टाफ रवाना कर घेराबंदी कर ढुलकु के जंगल से उक्त आरोपी रामसेवक पिता स्वर्गीय अहिवरन सिंह जाति गोंड उम्र करीब 52वर्ष निवासी बिहारपुर को पकड़ लिया गया और पूछताछ के दौरान उक्त आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी शराब पीने की आदि हो चुकी थी जिस वजह से हमेशा झगड़ा विवाद करती रहती थी| दिनांक 03/09/2020 को मृतिका सुबह से ही अपने पति को बिना बताए कहीं चली गई थी| आरोपी द्वारा मृतिका की काफी खोजबीन किया गया जो रात करीब 10:00 बजे मृतिका शराब के नशे में चूर होकर गिरते पड़ते घर पर आई और उक्त दोनों में बड़ा विवाद होने लगा जिससे आक्रोशित होकर आरोपी द्वारा आंगन में पड़ी एक लकड़ी (डंडा) से मृतिका को मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गई आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी (डंडा) को जप्त कर आरोपी को दिनांक 06/09/2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में तेजफुर्ती दिखाने वाले मनेन्द्रगढ़ के थाना प्रभारी सचिन सिंह स.उ.नि राजेंद्र श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र तिवारी, आरक्षक इश्तियाक खान, जितेंद्र ठाकुर, राकेश शर्मा, प्रदीप लकडा, आनंद प्रताप सिंह, पुरुषोत्तम बघेल एवं रवि सिंह की सराहनीय भूमिका रही |


  • किसन शाह  सहा. जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट- छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment