थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व
में आज दिनांक 03.09 .2020 को थाना
पटना पुलिस द्वारा चोरों को गिरफ्तार किया। गया। दिनांक 14.07.2020 को प्रार्थी
रविंद्र गुप्ता आ० लक्ष्मण लाल गुप्ता निवासी अहमद कॉलोनी मनेन्द्रगढ़ के द्वारा थाना
पटना में एफआईआर दर्ज कराया गया कि कोई अज्ञात चोर ग्राम जमगहना पुलिया के पास से जब
आपने छोटा हाथी फोर व्हीलर वाहन क्रमांक MP18-L-0623 को ईकॉम
एक्सप्रेस का समान लेकर विश्रामपुर की ओर जा रहा था जिस दौरान कोई अज्ञात चोर खुले
गाड़ी से 3नग बोरी के बैग जिसमें 14नग मोबाइल, क्रीम वगैरह कुल 76 सामाग्रियो
जिसकी कुल कीमत करीब 48000/- रूपये का था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया
है| प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी| जिस
दौरान मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर चोरी हुए मोबाइल के ई.एम.ई.आई. नंबर की मदद
से टावर लोकेशन पता करने पर आरोपी नीतीश कुमार के बारे में पता चला जिसे तत्काल हिरासत
में लेकर पूछताछ करने से आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार कर प्लास्टिक के सुतली नुमा
बोरी में रखे सामान को खुद छुपा कर रखना बताया एवं चोरी किया गया मोबाइल में से 01नग
रवि कुमार,01नग प्रदीप कुमार, 01नग कृष्ण कुमार तथा 01नग संदीप कुमार को 2000-2000 रूपये में बेचना बताया तब उक्त सभी
संदेहियो को भी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने अपना जुर्म
कबूल कर लिया के पश्चात् उक्त आरोपियों के मेमोरंडम कथनानुसार मोबाइल पेश करने पर उक्त
मोबाइलो को जप्त किया गया एवं उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजवा
दिया गया| उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी थाना पटना उ०नि० संदीप कुमार सिंह,
स०उ०नि० ओम प्रकाश दुबे, स०उ०नि० चेतन राजवाड़े, आरक्षक पुष्कल सिंहा, प्रीन्स राय,
सजल जायसवाल,कुरैशी,अम्बुज सिंह,सम्मेलाल कोशले का सराहनीय भूमिका रही |
BREAKING :: पटना पुलिस ने तेज़तर्रार कार्यवाही के तहत इकॉम एक्सप्रेस का सामान चोरी कर भागे चोरो को दबोच भेजवाया जेल...
Reviewed by PRINCE011SHARMA@GMAIL.COM
on
September 07, 2020
Rating: 5
0 comments:
Post a Comment