Your Ad Here!

BREAKING :: अवैध कोयला परिवहन करने वालो के विरूद्ध पटना पुलिस ने कसा सिकंजा...गाडी सहित 07 क्विंटल कोयला जप्त...वाहन चालक फरार




अवैध कोयला परिवहन करने वालों के विरुद्ध थाना पटना पुलिस ने की कार्यवाही । थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कोयला माफियाओं के द्वारा अवैध कोयला उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम करने हेतु चलाए जा रहे बड़े मुहीम के तहत दिनांक 03.09.2020 को धारा 102 जा,फौ के तहत कार्यवाही कर दिनांक 02.09.2020 को रत्रिगस्त हमराह आरक्षक 406 के संदेहियो की पतासाजी के दौरान ग्राम डुमरिया फॉरेस्ट नाका रोड भवराही रोड में वाहन फोर व्हीलर सफेद रंग का टाटा योद्धा CG29-A-3323 का चालक पुलिस की गाड़ी को आते देख गाड़ी को रोड से उतारकर लहराते हुए ले जाकर बैर के पेड़ में सटा दिया और जब पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची तो अंधेरे का फायदा उठा पानी बरसात नाला में कूद कर भाग गया उक्त संदिग्ध अवस्था में छोड़ी गई वाहन क्रमांक CG29-A-3323 की जाँच करने पर उक्त वाहन में 25 बोरी जूट की बोरी में भरा अवैध कोयला मिला जो लगभग 7 क्विंटल जिसकी कीमत करीब 5000/- रूपये आंकी गयी है उक्त चुराई हुई संपत्ति को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है| उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना उ.नि. संदीप कुमार सिंह,स.उ.नि. ओमप्रकाश दुबे,आरक्षक कुरैशी,अम्बुज सिंह,सम्मेलाल कोशले की सराहनीय भूमिका रही |


  •  यीशै दास की रिपोर्ट- छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़  

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment