बिक रहे सड़े-गले फल धडले से...नगरीय प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला नहीं दे रहा ध्यान...
मनेंद्रगढ़ क्षेत्र से कोरोना
छूमंतर होते और लॉकडाउन हटते ही बाजार
सजने लगी और शायद इस वर्ष आमों की अधिक पैदावार होने की वजह से सस्ते दामों के नाम
पर सड़े-गले आम बाजार सहित गली,कूचो में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं| जिससे लोगों
का स्वास्थ्य खराब होने और बीमारी फैलने की संभावना भी बनी हुई है लेकिन ऐसे सड़े
गले आम विक्रेताओं के विरुद्ध नगरीय प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला किसी भी प्रकार
से कार्यवाही न करके चुप्पी साधे कुंभकरणी नींद में सोते नजर आ रहा है आखिर
जिम्मेदार कौन ??

0 comments:
Post a Comment