Your Ad Here!

हैंड पंप लगाने भूमि में सुराख कर... खुला छोड़ दे रहे मौत को दावत...

हैंड पंप लगाने भूमि में सुराख कर... खुला छोड़ मौत को दे रहे दावत... 



ग्राम पंचायत लालपुर के वार्ड नंबर 13 निवासी ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि PHE विभाग मनेंद्रगढ़ द्वारा पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने उक्त ग्राम लालपुर के वार्ड नं० 13 में हैंडपंप लगाने भूमि पर सुराग बनाकर तीन-चार महीनों से उसे फिट न करा के खुला छोड़ दिया गया है जिससे उक्त ग्राम के छोटे मासूम बच्चों के जान का खतरा बना हुआ है | जबकि ग्रामीणों के अनुसार उक्त हैण्डपंप को फिट कराने उक्त समस्या से अवगत कराते हुए आवेदन भी दिए जाने के बावजूद PHE विभाग द्वारा उक्त हैंडपंप को फिट करने उक्त दिशा में किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं किए जाने से PHE विभाग की बड़ी लापरवाही साफ-साफ दिखाई दे रही हैं| उक्त वजह से ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है|


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment