Your Ad Here!

लाइसेंसी कार्यवाही के एवज में पैसो की मांग कर लोगो को करते हैं परेशान...कार्यालय से बाबू / अफसर रहते नदारत...आखिर जिम्मेदार कौन ??

लाइसेंसी कार्यवाही के एवज में पैसो की मांग कर लोगो को करते हैं परेशान...कार्यालय से बाबू / अफसर रहते नदारत...आखिर जिम्मेदार कौन ??


सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिला बैकुंठपुर में स्थित आरटीओ कार्यालय में फैली अव्यवस्था से आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है कारण कि बताया जा रहा है कि उक्त आरटीओ कार्यालय में पदस्थ कुछ स्टाफो के द्वारा लाइसेंस के एवज में लोगो से पैसों की मांग की जाती है| वही पैसा नहीं देने वाले लोगों को जानबूझकर परेशान किया जाता है कभी बोलते हैं कि नेट नहीं चल रहा तो कभी सर्वर फेल का ड्रामा बता, तो कभी कहते हैं अधिकारी नहीं है इस प्रकार टालमटोल करते हुए लोगों को काफी हद तक परेशान किया जाता है और तो और उक्त कार्यालय में समय पर कोई बाबू नहीं रहता चपरासी को छोड़ सभी नदारद पाए जाते हैं और जब कभी कोई आम नागरिक दूरदराज से ड्राइविंग लाइसेंस हेतु संपर्क करने उक्त आरटीओ कार्यालय जाता है तो उसे छूछेहाथ ही वापस घर आना पड़ता है इस तरह के आलम से प्रतीत होता है कि उक्त आरटीओ विभाग में अनुशासन का पालन ही नहीं हो रहा जहां भर्रासाही मचा हुआ है आखिर जिम्मेदार कौन? कोरिया कलेक्टर ध्यान दे...


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment