कोरोना वैक्सीन का सौ प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर बोहरा समाज ने मनाई ईद... समाज में पेश की मिसाल...
- ""यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट""
5 वर्ष से ऊपर का 100 % वैक्सीनेशन पूरा बोहरा समाज ने ईद के उपलक्ष में सबसे बड़ी ईद मनाते हुए 45 वर्ष के ऊपर वाले समाज के 100% लोगों को वैक्सीनेशन करवाने वाला समाज बन गया है धर्मगुरु सैयदना साहब का आदेश था कि 15 से 16 मई के बीच सभी लोगों का टीकाकरण हो जाना चाहिए 16 मई से पहले कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से बचना नहीं चाहिए इसलिए समाज ने ईद के अवसर पर आदेश का पालन करते हुए देश हित में निर्णय लिया कि यही सबसे बड़ी ईद है और मनेंद्रगढ़ बोहरा समाज के अंजुमन ए जमाली संस्था के सदस्यों ने बताया की ईद के मुबारक मौके पर 45 वर्ष से ऊपर वालों का 100% टीकाकरण पूरा किया इसी प्रकार सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 17 मई को 18 प्लस वालों का भी 100% टीकाकरण हो गया हैं । कोरोना वैक्सीनेशन का 100% लक्ष्य पूरा कर बोहरा समाज में मनाई गई ईद कोरोना महामारी और उनकी रोकथाम के लिए इन दिनों देशव्यापी चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में मनेंद्रगढ़ बोहरा समाज ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया समाज के लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाकर इन्होंने मनेंद्रगढ़ में 100% लक्ष्य पूरा करके कोरोना महामारी से निपटने का संदेश दिया है इनके द्वारा 45 वर्ष की आयु से ऊपर के ऐसे सभी लोग जो बोहरा समाज से हैं इन्हें वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित करके टीकाकरण कराया गया है जिसमें समाज के लोगों का टीकाकरण किया गया अपने समाज के सभी लोगों का 100% वैक्सीनेशन के उपलक्ष्य में सबसे बड़ी ईद मनाते हुए लोगों को यह संदेश दिया है कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना पड़ेगा कोरोना संकट से निपटने का वैक्सीनेशन ही सबसे बेहतर माध्यम है विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में हम सभी को सहभागी बनना होगा ज्ञात हो कि बीते दिनों ईद मुबारक के अवसर पर बोहरा समाज द्वाराअपने समाज के 45 प्लस के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करवा कर 100% लक्ष्य पूरा करने वाला पहला समाज बन गया है निश्चित तौर पर अन्य समाज के लोगों के लिए भी यह अनोखा संदेश है।
0 comments:
Post a Comment