Your Ad Here!

सजग अभियान के जरिए बच्चों की देखभाल एवं उनके सर्वांगीण विकास से जुड़ी ऑडियो श्रृंखला पहुंच रही माता पिता तक

सजग अभियान के जरिए बच्चों की देखभाल एवं उनके सर्वांगीण विकास से जुड़ी ऑडियो श्रृंखला पहुंच रही माता पिता तक



  • ""यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट""


कोरिया जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में इन दिनों सजग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बच्चों की देखभाल एवं लालन-पालन से जुडी जरूरी बातों की जानकारी ऑडियो श्रृंखला के रूप में पालकों तक पहुंचाई जा रही है। सजग ऑडियो की यह कड़ियां माता-पिता और अन्य परिजनों के लिए घर का वातावरण बेहतर बनाने और बच्चों के भावी जीवन गढ़ने की क्षमता तैयार करने में मदद साबित हो रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज खलखो ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समाजसेवी संस्था सेंटर फॉर लर्निग रिसोसेंस द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से आंगनबाड़ी केन्द्रों में सजग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत अभिभावक एवं बच्चों के लिए छोटे-छोटे खेल, ढेर सारी बातचीत और प्यार दुलार का वातावरण कैसे बना सकते हैं, इस संबंध में पालकों को जानकारी दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि लॉकडाउन के चलते सभी संस्थाएं बंद है। ऐसी स्थिति में बच्चे घर में बंद हो गए है। घर के वातावरण में उन्हें नई गतिविधियां सिखाने के लिए माता-पिता का सहयोग जरूरी है। इसके लिए ऑडियो क्लिप के माध्यम से पालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।  

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment