Your Ad Here!

लोगो के गुम हुए 11 मोबाइल को ढूंढ़ निकाला कोरिया पुलिस ने... सायबर सेल की बड़ी सफलता...

लोगो के गुम हुए 11 मोबाइल को ढूंढ़ निकाला कोरिया पुलिस ने... सायबर सेल की बड़ी सफलता... 

  • ""यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट""



कोरिया पुलिस द्वारा पिछले 02 माह में गुम हुए 11 मोबाइलों को सायबर सेल की मदद से विभिन्न जगहों से उक्त मोबाइलो को ढूंढ निकाला तथा उक्त मोबाइलों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार उक्त 11 मोबाइलों को खोज निकालने में साइबर सेल की बड़ी शानदार भूमिका रही है। दरअसल पूर्व में लोगो के मोबाइल गुम अथवा चोरी हो जाते थे उक्त वजह से लोग को दूसरी सिम निकालने हेतु औपचारिकता में जाकर पुलिस में सूचना दर्ज कराना पढता था । किंतु पुलिस उक्त मामलों में ज्यादा जाँच पड़ताल भी नहीं करती थी। लेकिन पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान गुम हुए मोबाइलो की जितनी भी एफआईआर दर्ज की गई है लगभग उक्त सभी में  मामलो में पुलिस टीम ने साइबरसेल .के सहयोग से उक्त मोबाइलों को खोज निकाला है। इसी प्रकार विगत दिनों 02माह में गुम हुए 11 मोबाईलो को भी पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर डीएसपी धीरेंद्र पटेल व एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने कड़ी मेहनत कर सायबर सेल टीम व मुखबिरों की मदद से बरामद कर लिया हैं। तथा उक्त मोबाइलो को पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह के द्वारा समस्त प्रार्थियों को बुला कर उन्हें वापस कर दिया गया हैं । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी के०के० शुक्ला, प्रधान आरक्षक शशि भूषण, आरक्षक विमल जायसवाल, सजल जायसवाल, रामायण सिंह, नारायण नायक व सायबर सेल के प्रधान आरक्षक सुरेंद्र गुप्ता, आरक्षक अरविंद कोल की बड़ी सराहनीय भूमिका रही। वहीँ पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने उक्त सफलता के लिए समस्त टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment