Your Ad Here!

ग्राम पंचायत पोड़ी एवं भैंसवार में कन्टेनमेंट जोन घोषित

ग्राम पंचायत पोड़ी एवं भैंसवार में कन्टेनमेंट जोन घोषित

कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा प्रभारी तहसीलदार सोनहत से प्राप्त प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत पोड़ी में कुल 25 मरीजों की जाँच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम पंचायत पोड़ी से निर्धारित परिधि क्षेत्र को 14 दिवस दिनांक 12.05.2021 तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें पूर्व दिशा में श्री मुन्ना लाल आ0 शिवरतन के घर तक, पश्चिम दिशा में श्री देवरतन आ0 ददई राम के घर तक, उत्तर दिशा में मेन रोड सोनहत से पोंड़ी श्री प्रकाश चंद के घर तक तथा दक्षिण दिशा में श्री लाल चन्द आ0 सोहन लाल के घर पास तक क्षेत्र शामिल है। इसी तरह कलेक्टर श्री राठौर द्वारा ग्राम पंचायत भैंसवार के हर्राटोला में कुल 18 मरीजों की जाँच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण ग्राम हर्राटोला से निर्धारित परिधि क्षेत्र को 7 दिवस दिनांक 07.05.2021 तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें पूर्व दिशा में श्री अजय आ0मनोहर के घर तक, पश्चिम दिशा में श्री मोहर सिंह आ0 प्रीतपाल के घर तक, उत्तर दिशा में श्री हरपाल सिंह के घर तक तथा दक्षिण दिशा में श्री दलवीर सिंह के दुकान तक क्षेत्र शामिल है।आम नागरिकों का उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त दोनों कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में श्रीमती अंकिता पटेल, प्रभारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सोनहत़, (मो.नं. 8085105156) को नियुक्त किया गया है।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment