Your Ad Here!

कलेक्टर द्वारा कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केअर सेंटर में अस्पताल प्रबंधन से समन्वय कर मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने नियुक्त नोडल अधिकारियों में आंशिक संशोधन’

कलेक्टर द्वारा कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केअर सेंटर में अस्पताल प्रबंधन से समन्वय कर मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने नियुक्त नोडल अधिकारियों में आंशिक संशोधन’



कोरिया जिले में स्थापित कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर की सतत निगरानी एवं अस्पताल प्रबंधन से समन्वय करते हुए कोविडमरीजों का समुचित ईलाज एवं अन्य आवश्यक सेवायें उपलब्ध कराने हेतु आदेशित नोडल अधिकारियों में आंशिक संशोधन करते हुए कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, इनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत को ई.सी.टी.एच. कोविड हास्पिटल, कंचनपुर के नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बैकुठपुर श्री एस.एस. दुबे को कोविड हॉस्पिटल हेतु सहायक नोडल अधिकारी तथा एस.ई.सी.एल. कोविड केअर सेंटर, रीजनल हास्पिटल चरचा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अनुविभागीय दण्डाधिकारी खड़गवां-चिरमिरी श्री पी. व्ही. खेस्स को एस.ई.सी.एल. कोविड केयर सेंटर, रीजनल हास्पिटल चिरमिरी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को एस.ई.सी.एल. कोविड केअर सेंटर, सेन्ट्रल हास्पिटल मनेन्द्रगढ़, अनुविभागीय दण्डाधिकारी भरतपुर श्री आर.पी. चैहान को कोविड केयर सेंटर, पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास नया भवन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री राठौर ने समस्त नोडल अधिकारियों को कोविड सेन्टर की सतत निगरानी करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment