अवैध पास के जरिये वैक्सीन लगवाने सहित लॉकडाउन...का उलंघन के मामले में युवक के विरुद्ध एक और दर्ज हुआ FIR
जिला सरगुजा अम्बिकापुर में लगाये गये इस लॉकडाउन की अवधि में दोस्त के घर जाकर जन्मदिन की बधाई देकर उक्त लॉकडाउन नियमो का उल्लंघन करने वाले युवक के विरुद्ध अवैध पास के माध्यम से कोरोना वैक्सीन लगवाने के मामले में पुलिस द्वारा एक और एफआईआर दर्ज किया गया है। उक्त संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा०) श्री प्रदीप कुमार साहू द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर निवासी पीयूष कुमार त्रिपाठी के विरुद्ध लॉकडाउन नियमो का उल्लंघन किये जाने पर IPC की धारा 188 सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा चूका है । यह भी जानकारी मिली है की उक्त पीयूष कुमार त्रिपाठी के द्वारा वर्ष 2020 के लॉकडाउन अवधि के दौरान कोरोना फाइटर का पास जारी कराया गया था | तथा उक्त पास के जरिये उक्त त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में 27 मार्च 2021 को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में लगवाया था । एवं उक्त पास के आधार पर उसने वैक्सीन लगवाया था | उक्त वैक्सीन कालातीत हो चुका है । वही इसके अतिरिक्त वर्तमान लॉकडाउन में उक्त पीयूष कुमार त्रिपाठी को कोई पास जारी नही किया गया है । किंतु अवैध पास के जरिये उक्त त्रिपाठी द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने के कृत्य पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा०) अम्बिकापुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक सरगुजा को उक्त पीयूष कुमार त्रिपाठी पर भा.द.वि के सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करने हेतु आग्रह किया गया है ।
- प्रिंस शर्मा की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment