एक व्यक्ति की हत्या कर फरार...आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
बलरामपुर जिला चांदो थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां उक्त चांदो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कंद्री के टांगर टोली निवासी की निर्मम हत्या कर दी गयी | तथा उक्त हत्या के बारे में ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार टांगर टोली निवासी पिलु सोनवानी उम्र करीब 55 वर्ष जो अपने ग्राम पंचायत कंद्री के ही कवंर पारा में कुंआ निर्माण हेतु पत्थर फोड़ने के लिए जगह देखने आया था | जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी । उक्त सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा कर उक्त पिलु सोनवानी की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया गया है । के पश्चात् संदेह के आधार पर पुलिस ने 2 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है | वही उक्त संबंध में चांदो थाना प्रभारी ने जानकारी देकर बताया कि पुलिस द्वारा उक्त हत्या के मामले की जांच की जा रही है | जल्द ही उक्त हत्या के अपराधी को पकड़ लिया जाएगा ।
- यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment