Your Ad Here!

कोरोना के भय से सामान्य मौत होने पर रिश्तेदारों...ने अंतिम संस्कार करने से लिया मुंह मोड़

कोरोना के भय से  सामान्य मौत होने पर रिश्तेदारों...ने अंतिम संस्कार करने से लिया मुंह मोड़

कोरोना संक्रमण की इस दूसरी कहर से सभी परेशान हो चुके है । वही ऐसी स्थिति में इस कोरोना के चलते अब सच्चे मित्र और रिश्तेदारों के अपने पन की पोल भी खुल चुकी है । कारण की कोरोना महामारी से हो रही मौतों के अलावा अब सामान्य मौत होने पर भी लोग अपने परिजनों को कंधा देने व उनके अंतिम संस्कार से भय खा रहें है । जिसका जीता जागता उदाहरण भारती नगर में देखने को मिला है | जहां एक 72 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति कि काफी लम्बे समय से तबीयत खराब चल रही थी | जिससे उक्त बुजुर्ग की सामान्य मौत हो गई । और उक्त बुजुर्ग का शव घर में ही रखा रहा , लेकिन आस-पास रिश्तेदारों के मौजूद होने के पश्चात् कोई भी उक्त बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार करने हेतु सामने नही आये । तथा उक्त सुचना पाते ही वार्ड पार्षद सहित महापौर तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त महापौर व MIC सदस्य राजेश शुक्ला द्वारा लकड़ी खरीदकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की पत्नी से शव का अंतिम संस्कार रीती - रिवाज के साथ कराया गया ।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment