Your Ad Here!

कोरोना संक्रमित युवक ने कोविड सेंटर से...भागकर लगाई फांसी क्षेत्र में फैली सनसनी

कोरोना संक्रमित युवक ने कोविड सेंटर से...भागकर लगाई फांसी क्षेत्र में फैली सनसनी

बेमेतरा जिले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां उक्त बेमेतरा जिला अंतर्गत साजा कोविड सेंटर में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज जो उक्त कोविड सेंटर से भागकर बबूल के वृक्ष में फांसी लगा आत्महत्या कर लिया | जिससे उक्त क्षेत्र में बड़ी सनसनी फ़ैल गयी | उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक का नाम तखत वर्मा उम्र करीब 32 वर्ष जो थानखम्हरिया के बरगा ग्राम का निवासी था । तथा पिछले एक हफ्ते से उक्त मरीज साजा  कोविड सेंटर में भर्ती था । यह भी बताया जा रहा है की उक्त मृतक के पिता की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं ।  वही उक्त मृतक तखत वर्मा शुक्रवार की रात साजा कोविड सेंटर से भाग कर अपने ग्राम बरगा को आ रहा था । एवं दिनांक 17/04/2021 को प्रातः उक्त तखत वर्मा की लाश गांव के पेड़ से लटकी हुई देखकर उक्त ग्रामवासियों द्वारा उक्त घटना की सुचना  पुलिस को दी  गई । के पश्चात् मौके पर पहुंची पुलिस सहित उक्त मृतक तखत वर्मा के परिजनों ने PPE किट पहन कर उक्त तखत वर्मा के शव को पेड़ से उतारा गया । के पश्चात्  थानखम्हरिया पुलिस द्वारा उक्त शव का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । किंतु उक्त मृतक तखत वर्मा ने किस वजह से आत्महत्या किया उसका अभी खुलासा नही हो पाया है | वही उक्त कोरोना संक्रमित मरीज द्वारा साजा कोविड सेंटर से भागकर आत्महत्या करने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं ।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment