चरित्र शंका के चलते पत्नी की निर्मम हत्या...करने वाला पति हुआ गिरफ्तार गया जेल
मालखरौदा थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां चरित्र शंका के चलते पत्नी को बड़ी बेदर्दी से पीट-पीटकर हत्या करने वाले उक्त आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजवा दिया है | उक्त मामला इस प्रकार है की ग्राम कुरदी निवासी मनोज महिलांगे जो अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका कर आये दिन विवाद किया करता था | तथा उक्त वजह से दिनांक 30/03/2021 को दोपहर करीब 2 बजे उक्त आरोपी मनोज महिलांगे ने अपनी पत्नी को बाल पकड़कर गाली - गलौच करते हुए लात मुक्के तथा लोहे के झारे से उसकी बेदम पिटाई कर दिया जिससे पत्नी राधिका जो बेहोश हो गई | तब उक्त आरोपी घर से कही चला गया | उक्त दौरान पड़ोस के लोगों ने राधिका को बेहोश पड़े देखा तो तत्काल डायल 108 को बुलाकर उक्त बेहोश पड़ी राधिका को उपचार हेतु मालखरौदा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया था | लेकिन उसकी हालत नाजुक होने के कारण से उचित उपचार हेतु उक्त राधिका को KGH हॉस्पिटल रायगढ़ रिफर कर दिया गया | जहां उपचार के दौरान उक्त राधिका की मौत हो गयी | के पश्चात् उक्त हॉस्पिटल के चिकित्सक द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस रायगढ़ को सूचित कर उक्त मृत राधिका का पोस्टमार्डम किया गया | के पश्चात् सिटी कोतवाली रायगढ़ पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही हेतु बिना नंबरी मर्ग थाना मालखरौदा को भेज दिया गया | तब उक्त मर्ग प्राप्त डायरी होने पर मर्ग क्र. 22/2021 धारा 174 जा.फौ. पंजीबद्ध कर पुलिस ने उक्त मामले की विवेचना शुरू करते हुए साक्ष्य बयान लेने के दौरान पता चला की उक्त आरोपी मनोज महिलांगे ने अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करते हुए आये दिन उक्त मृत राधिका से झगड़ा लड़ाई विवाद किया करता था | और उसी वजह से दिनांक 30/03/2021 को उक्त आरोपी मनोज महिलांगे ने अपनी पत्नी की बेदम पिटाई कर उसे बेहोशी के हालत में छोड़कर चला गया था | तथा उपचार के दौरान उक्त पत्नी राधिका की मौत हो गयी | के पश्चात् जाँच के दौरान सबुत पाए जाने एवं उक्त आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उक्त आरोपी मनोज महिलांगे उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम कुरदी के विरुद्ध अ. क्र. 109/2021 धारा 302 भा.द.वि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में उसे जेल दाखिल करा दिया गया है |
0 comments:
Post a Comment