वन अमलों के विरुद्ध गोंगपा ने...आन्दोलन करने दी चेतावनी
सूरजपुर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने वनमंडल सूरजपुर के संरक्षण में निर्माणाधीन बांध पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए दिनांक ,4/04/2021 से काम रोको आंदोलन की हिदायत दिया है । गोंगपा ने वनमंडल सूरजपुर सहित जिला कलेक्टर को प्रेषित पत्र में कहा है कि वन विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत साल्ही खोरखोरी पारा में लाखों रूपये से बनने वाले बांध में गुणवत्ताहिन् कार्य करा शासकीय राशि का बंदरबांट करने की मनसा में है। वही उक्त कार्यस्थल में कार्य से संबंधित कोई स्टीमेट उपलब्ध न होना और न कार्य से संबंधित को बोर्ड आदि नं लगाया जाना अपने आप में कई सवालों को खड़ा करता है। गोंगपा द्वारा आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि बांध निर्माण में पेंचिग कार्य में साइज बोल्डर पत्थर की जगह स्थानीय एस.ई.सी.एल. की खुली खदान में निम्नस्तर के गोल पत्थरों को लगाया जा रहा है। एवं उक्त निर्माणधीन स्थल पर चट्टानों को तोड़ने हेतु हैवी -ब्लास्टिंग किया जाता है, और ब्लास्टिंग से संबंधित अनुमति पत्र मांगे जाने पर कहा जाता है कि उक्त दस्तावेज वनमंडल सूरजपुर में है । गोंगपा ने वनमंडल सूरजपुर में हो रहे समस्त निर्माण कार्यों में फर्जी मस्टररोल पर बंदरबांट का आरोप लगाया है। गोंगपा नेता जयनाथ सिंह केराम ने चर्चा के दौरान कहा कि वनमंडल सूरजपुर के एम.बी.में दर्ज कार्य और भुगतानों का जमीनीस्तर पर कोई बड़ा फर्क है । गोंगपा ने यह भी कहा है कि कोरोना काल में निर्माणाधीन कार्यों में व्यापक हेराफेरी की संभावना इंकार नही किया जा सकता, कारण की भ्रष्टाचार के विरूद्ध होने वाले आंदोलन को कोरोना महामारी की आड़ में दबाने की कोशिश में भी रहते हैं । गोंगपा न्याय के अभाव डी.एफ.ओ.सूरजपुर को हटाने हेतु अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कलेक्ट्रेट का घेराव कर चक्का जाम करने से पीछे नही हटेगा ।
- प्रिंस शर्मा -सरगुजा क्षेत्र रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment