प्रेमी युवक सहित महिला ने डेम में लगाई छलांग...प्रेमी युवक की हुई मौत ,महिला पहुंची अस्पताल
अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है | जहां प्रेमी - प्रेमिका ने दिनांक 1/04/2021 को उक्त अंबिकापुर शहर से 6 कि.मी. की दूरी पर स्थित बांकी डेम में कूद गये । उक्त दौरान प्रेमी युवक की डूब जाने से मौत हो गई, एवं उक्त युवक की प्रेमिका को लोगों ने किसी तरह बचा लिया। उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक प्रेमी युवक जो पड़ोस में रहने वाली उक्त विवाहित महिला के साथ विवाह कर उसके साथ रहना चाहता था, मगर समाज को यह मंजूर नही था | उक्त वजह से उक्त प्रेमी -प्रेमिका ने एक साथ मरने हेतु बांकी डेम में कूद गये । बताया जा रहा है | की कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी उक्त मृतक युवक संतोष शर्मा उम्र करीब 22 वर्ष का पड़ोस की महिला से बड़ा प्रेम संबंध हो गया था। तथा उक्त महिला का एक संतान भी है। इसके बावजूद उक्त दोनों एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा चुके थे , मगर उक्त बात समाज को कतई मंजूर नहीं था | उक्त वजह से तंग आकर उक्त दोनों ने खुदकुशी करने का फैसला कर लिये थे । तथा उक्त प्रकरण के संबंध में कोतवाली थाना स.उ.नि. राकेश यादव ने जानकारी देकर बताया कि उक्त मृतक युवक संतोष शर्मा और उसके पड़ोस में रहने वाली महिला दोनों 2 दिन पहले से ही घर से गायब थे । और दिनांक 1/04/2021 को दोपहर करीब 1: 30 बजे उक्त दोनों बांकी डेम पहुंचकर पानी में कूद गए। उक्त दौरान उक्त बांकी डेम में मौजूद कुछ युवकों द्वारा उक्त महिला को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया , किंतु उक्त युवक को वे नहीं बचा पाए। के पश्चात् उक्त घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उक्त महिला को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया । वहीं उक्त युवक के शव को डेम में कई घंटों की मशक्कत के पश्चात् गोताखोरों के सहयोग से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है ।
- प्रिंस शर्मा - सरगुजा क्षेत्र रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment