Your Ad Here!

मजदूरों को ठेंगा दिखा जेसीबी मशीन... से करा रहे तालाब निर्माण... मजदूरों में आक्रोश व्यप्त...

मजदूरों को ठेंगा दिखा जेसीबी मशीन... से करा रहे तालाब निर्माण... मजदूरों में आक्रोश व्यप्त...

कोरोना काल में लाकडाउन की वजह से प्रदेश भर में लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए, मजदूरों की बेरोजगारी और पलायन को रोकने के लिए शासन प्रशासन कई उपाय करने का दावा कर रही है, कि बेरोजगार मजदूरों को उनके गांव म ही रोजगार दिए जा रहे हैं। कोरिया जिला के मनेंद्रगढ़ वनमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों करोड़ों की लागत से तालाब निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। लेकिन सभी निर्माण कार्य जेसीबी मशीन लगाकर कराए जा रहे हैं। बता दे ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना काल और लाकडाउन की वजह से गांव के लोगों के पास काम नहीं है। मजदूरी के भटकना पड़ रहा है, आज के दिनों में उनकी रोजी-रोटी छिन चुकी है। बेगारी,गरीबी और बेरोजगारी का मुद्दा बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद भी वनविभाग द्वारा गांव के लोगों को काम देने के बजाय जेसीबी मशीन से उक्त निर्माण कार्य को करवाया जा रहा हैं। वहीं जनकपुर उपमंडल अंतर्गत ग्राम अक्तवार में भी वनविभाग द्वारा तालाब निर्माण जेसीबी मशीन से करवाई जा रही है। जिस जगह में तालाब निर्माण करवाया जा रहा है वहां सैकड़ों पेड़ों की बलि भी चढ़ाये जा रहे है।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment