आईपीएल सट्टा खेलाते 02 आरोपी गिरफ्तार... 03 लाख रूपये की संपत्ति जप्त...
नगर में लगातार चल रहे सट्टे के कारोबार में पुलिस द्वारा बड़ी
कार्यवाही की गई हैं| जहां उक्त सट्टे के मामले में शहडोल कोतवाली पुलिस द्वारा
ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिलवाते दो आरोपी आशीष रजक व
रवि द्विवेदी को गिरफ्तार कर उक्त दोनो के कब्जे से पुलिस ने 2 लाख 58 हजार रूपये
नगदी सहित 4
नग मोबाइल व 1नग टीव्ही तथा 1नग
रिसीवर करीब 3
लाख रूपये की संपत्ति जप्त की
गई हैं| उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली राजेशचंद्र मिश्रा, एसआई एम.पी अहिरवार ,एसआई
विजय सिंह, एएसआई राकेश सिंह बागरी, प्रधान आरक्षक सुनील कुमार,महिला आरक्षक सोनी नामदेव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |
0 comments:
Post a Comment