कोरोना की रिकवरी रेट ने पकड़ी रफ्तार... एक ही दिन में स्वास्थ्य हुए जिले के 204 कोरोना मरीज
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले में कोरोना संक्रमण के प्रकोप की तेजी से घटने की अच्छी खबर आई है। कारण की उक्त कोरोना संक्रमित व्यक्ति जो बड़ी संख्या में स्वस्थ होते जा रहे हैं। उक्त जिले में 21अप्रैल2021 को 204 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उक्त संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने जानकारी देकर बताया कि कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन पर वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम रात-दिन ताबड़तोड़ मेहनत कर उक्त संक्रमण को बढने से रोकने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे हैं| उन्होंने यह भी बताया की जिले में अब तक 3120 मरीज उपचार के पश्चात् पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही डॉ. एस.सी. राय ने आमजन से अपील कर कहा की यदि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, भूख न लगने, स्वाद एवं गंध का अनुभव न होने, सिरदर्द एवं लगातार बुखार के लक्षण दिखाई दें तो फ़ौरन कोरोना जाँच कराये एवं चिकित्सीय सहायता ले। हर व्यक्ति जागरूक होकर कोरोना से बचाव में सहयोग करे। सब के सहयोग से ही कोरोना से निजात पाई जा सक्ती हैं ।
0 comments:
Post a Comment