Your Ad Here!

शासकीय स्कूल के पास जिंदा जलती...युवती को देख मचा हड़कंप

शासकीय स्कूल के पास जिंदा जलती...युवती को देख मचा हड़कंप

पेंड्रा जिला अंतर्गत अमरकंटक थाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां उक्त क्षेत्र के कुछ ही दूरी पर स्थित शासकीय विद्यालय के समीप एक युवती को जलते हुए देख लोगों द्वारा उक्त युवती की जान बचाने हेतु उस पर पानी डालकर आग को किसी तरह से बुझाने की कोशिश की गई लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण आग में बुरी तरह से झुलस जाने की वजह से उक्त युवती की मौके पर ही मौत हो गई उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमरकंटक के शा..मा. विद्यालय के सामने उक्त दिल को दहला देने वाली घटना घटी है उक्त आग से बुरी तरह जलने के कारण से ​उक्त युवती की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है वही लोगों द्वारा रात्रि कालीन उक्त युवती को जीवित अवस्था में देखा गया था उक्त युवती जो रींवा बस की टिकट रखी हुई थी  तथा उक्त युवती की आज प्रातः संदिग्ध अवस्था में आग से जलकर मौत हो गई किंतु उक्त मृत युवती की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। इस प्रकार से उक्त युवती की बड़े रहस्यमय ढंग से हुई मौत के पश्चात् अमरकंटक पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment