नाबालिग युवती को शादी का झांसा दे दुष्कर्म करने वाला...आरोपी महज 24 घंटे के अन्दर हुआ गिरफ्तार
पोंड़ी थाना क्षेत्र का एक
सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां दिनांक 3/04/2021 को प्रार्थिया उक्त नाबालिग
युवती की मौसी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी छोटी बहन एवं बहनोई की
मृत्यु हो चुकी है | उनके 2 पुत्र एवं 16
वर्षीय एक पुत्री है | जो अपनी मौसी के साथ उसके घर ग्राम बरबसपुर में रहती है | तथा
वह 10 वीं कक्षा में पढ़ती है | वह दिनांक 26/3/2021 को करीब 11:00 बजे स्कूल जा
रही हूं बोल कर घर से निकली थी | जब शाम को वह घर वापस नहीं आई तो आस-पड़ोस के
रिश्तेदारों में पता किया गया | लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला | तब से लगातार उसकी
खोजबीन की जा रही है | फिर भी उसका कहीं पता नहीं लगने से ऐसा प्रतीत होता है कि
किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर कही भगा कर ले गया
होगा | इस प्रकार उक्त प्रार्थिया की
रिपोर्ट पर अ. क्र. 51/2021 धारा 363 भा.द.वि. कायम कर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त
मामले से पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह,अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.पी. सिंह अवगत
कराकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस की
एक विशेष टीम गठित कर तत्काल रात्रि में ही उक्त अपहरण नाबालिग युवती सहित उक्त अज्ञात
आरोपी की पतासाजी हेतु उक्त टीम को जिला सूरजपुर हेतु रवाना किया गया | जहां देर
रात सूरजपुर पहुंचकर उक्त टीम द्वारा भठ्ठापारा में अचानक छापामार कार्यवाही के
तहत उक्त आरोपी जानू उर्फ अवधेश सारथी के कब्जे से उक्त नाबालिक युवती को बरामद कर
उक्त आरोपी को पकड़ कर थाना लाया गया एवं पूछताछ पर उक्त नाबालिक युवती ने उक्त
घटना के संबंध में पुलिस को बताई | कि दिनांक 26/03/2021 को उक्त आरोपी जानू उर्फ़ अवधेश
सारथी जो नाबालिक जानते हुए भी उक्त नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर
बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ सूरजपुर ले जाकर जबरन उसके साथ बलात्कार किया करता रहा |
उक्त नाबालिग युवती की कथन के आधार पर उक्त प्रकरण में धारा 366 ,376 (2) ढ. भा.द.वि.
एवं 4, 6 पक्सो एक्ट की धारा जोड़कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष
प्रस्तुत कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है | पुलिस द्वारा उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी तत्परता से
कार्यवाही के तहत उक्त नाबालिक युवती को 24 घंटे के भीतर उक्त आरोपी के कब्जे से बरामद
करने में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त हुई है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में
उपनिरीक्षक जे.आर कुर्रे ,स.उ.नि. सबुल सिंह
, विनय तिवारी , प्र.आर. समरित मरावी , वीरेंद्र सिंह आर. निर्भय सिंह, नंदलाल ,मनोज
कुमार ,सुनील रजक ,राजेंद्र सिंह ,पहलवान सिंह, आनंद सिंह ,प्रभात गिरी ,सैनिक
संतोष की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment