सुदखोर से तंग आ कालरी श्रमिक ने दर्ज कराई रिपोर्ट...पुलिस कर रही जाँच
म.प्र. के रामनगर थाना क्षेत्र में हुए सुदखोरी का मामला प्रकाश में आया है | जहां 3,00000 रुपये की जगह 5,00000 रुपये वसूल करने के बाद फिर से ब्याज सहित 5,00000 रुपये की मांग कर कालरी श्रमिक को प्रताड़ित किया जा रहा था उक्त मामले की रिपोर्ट रामनगर पुलिस द्वारा दर्ज कर लिया गया है | उक्त प्रकरण के संबंध में झिरिया यूजी खदान में कार्यरत पौराधर निवासी फुलसाय द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया की उसके द्वारा रामनाथ चौहान आ० हिरानी चौहान निवासी वार्ड क्र. 14 अनूपपुर जो पूर्व में 9 /10 कॉलोनी इंद्रारानगर थाना रामनगर में रहता था | उक्त रामनाथ चौहान से दिनांक 24/02/2019 को उक्त पीड़ित फूलसाय ने 3,00000 रुपये कर्ज के रूप में उधार लिया था | उक्त दौरान रामनाथ चौहान ने बड़ी चालाकी से 5,00000 रुपये का इकरारनामा बनवा लिया था | तथा उक्त 3,00000 रुपये का ब्याज सहित5,00000 रुपये पीड़ित फूलसाय के द्वारा उक्त रामनाथ चौहान को लौटा दिया गया था है | लेकिन इकरारनामा बनवाते समय उक्त रामनाथ चौहान के द्वारा जालसाजी के तहत उक्त पीड़ित फूलसाय से उसके चेक बुक के 20 पन्ने में उसका हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख लिया गया था | के पश्चात उक्त रामनाथ चौहान ने पुनः उक्त पीड़ित फूलसाय से 5,00000 रुपये की मांग कर उसे आये दिन प्रताड़ित किया जाने लगा | तब उक्त वजह से तंग आकर उक्त पीड़ित फूलसाय ने थाना रामनगर में उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज करा उक्त रामनाथ चौहान के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है | के पश्चात् उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए रामनगर पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण की विवेचना की जा रही है |
- बिरेन्द्र कुमार गुप्ता -एस.ई.सी.एल क्षेत्र रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment