Your Ad Here!

भाई - बहन को चाचा ने उतारा मौत के घाट...अंदेशा लगा पुलिस कर रही जाँच

भाई - बहन को चाचा ने उतारा मौत के घाट...अंदेशा लगा पुलिस कर रही जाँच

जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत पामगढ़ थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां ग्राम भैंसों में एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी | उक्त वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल छा गया है | बताया जा रहा है की उक्त ग्राम भैंसों में भाई-बहन की रॉड से ताबडतोड़ वार कर  उक्त भाई - बहनों को मौत के घाट उतार दिया गया | इसके अलावा उनके चाचा की लाश कुछ ही दूरी पर फंदे पर लटका पाया गया है | उक्त मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है | तथा उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतिका मधु गौराहा उम्र करीब 19 वर्ष आलोक गौराहा उम्र करीब 10 वर्ष  के परिजनों का उसके चाचा मानेश गौराहा से बड़ी दुश्मनी थी | तथा उक्त वजह से ही उनके बीच कई बार बड़ा बवाल भी हो चूका था | एवं उक्त मृतक भाई - बहन के परिजन जो मजदूरी करने अन्य राज्य में गए हुए थे | उक्त दौरान भाई - बहन मधु गौराहा व आलोक गौराहा घर में अकेले ही रहते थे | जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उनके चाचा द्वारा ही पुरानी दुश्मनी के कारण से उक्त दोनों भाई - बहन की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है | के पश्चात् वह स्वयं ही कुछ दूरी  पर जा फंदे से लटक खुदकुशी कर लिया होगा |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment