भाई - बहन को चाचा ने उतारा मौत के घाट...अंदेशा लगा पुलिस कर रही जाँच
जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत पामगढ़ थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां ग्राम भैंसों में एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी | उक्त वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल छा गया है | बताया जा रहा है की उक्त ग्राम भैंसों में भाई-बहन की रॉड से ताबडतोड़ वार कर उक्त भाई - बहनों को मौत के घाट उतार दिया गया | इसके अलावा उनके चाचा की लाश कुछ ही दूरी पर फंदे पर लटका पाया गया है | उक्त मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है | तथा उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतिका मधु गौराहा उम्र करीब 19 वर्ष व आलोक गौराहा उम्र करीब 10 वर्ष के परिजनों का उसके चाचा मानेश गौराहा से बड़ी दुश्मनी थी | तथा उक्त वजह से ही उनके बीच कई बार बड़ा बवाल भी हो चूका था | एवं उक्त मृतक भाई - बहन के परिजन जो मजदूरी करने अन्य राज्य में गए हुए थे | उक्त दौरान भाई - बहन मधु गौराहा व आलोक गौराहा घर में अकेले ही रहते थे | जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उनके चाचा द्वारा ही पुरानी दुश्मनी के कारण से उक्त दोनों भाई - बहन की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है | के पश्चात् वह स्वयं ही कुछ दूरी पर जा फंदे से लटक खुदकुशी कर लिया होगा |
0 comments:
Post a Comment