57 किलो तांबे के तार सहित 5 आरोपी हुए गिरफ्तार...चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
कोरिया जिला अंतर्गत चिरमिरी थाना क्षेत्र का मामला जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है | उक्त मामला इस प्रकार है की प्रार्थी विजय सिंह आ. मोहन सिंह सहायक सुरक्षा प्रभारी O. C. M s.e.c.l चिरमिरी के द्वारा दिनांक 14 /4/ 2021 को थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 13/04/21 की मध्यरात्रि करीब 1:00 से 2:00 बजे सुरक्षा गार्ड सुरेश पटेल फोन कर बताया कि O. C. M स्टोरी ट्रेलिंग केबल को किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गए हैं | तथा जब वहां जाकर चेक किया गया तो उक्त केबल को घसीटने का निशान पाया गया | के पश्चात् अच्छी तरह से चेक करने पर करीब 20 मीटर केवल जिसकी कीमत करीब ₹88,957 रुपये को किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया हैं | प्रार्थी द्वारा किये गये उक्त रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अ.क्र. 115/ 2021 धारा 457, 380 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चिरमिरी थानाप्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त चोरी की गई केबल व उक्त अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही थी | उक्त दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ लड़के तांबा तार को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं | तब संदेह के आधार पर उक्त अमीर, सोहेल, शमशाद आलम, रोहित गुप्ता, शंभू रजक सभी निवासी चिरमिरी को हिरासत में लेकर बड़ी सख्ती से पूछताछ कर मेमोरेंडम में लिया गया | के पश्चात् उक्त सभी अपने मेमोरेंडम में बताएं कि दिनांक 13/4/2021 की मध्यरात्रि में उक्त सभी o.c.m चिरमिरी में चोरी करने की योजना बना कर पैदल घर से निकले तथा ओपन कास्ट के पास नर्सरी में कुछ देर बैठे रहे व रात्रि करीब 1:00 से 2:00 बजे के दरमियान मौका पाकर ओपन कास्ट चिरमिरी में घुसकर स्टोर की दीवार से कूदकर अंदर घुसे तथा आरी से करीब 15-20 मीटर केबल वायर काट चोरी कर न्यू टिकरापारा नाला के पास रात्रि में ही उक्त केबल को जलाए | जिसमें तांबा निकला जिसे 3 प्लास्टिक की बोरियों में भरकर शंभू रजक के घर में छुपा कर रख दिए | के पश्चात् आपस में बात किए कि उक्त तांबा को बेचकर रुपये को आपस में बाटेंगे | उक्त आरोपियों की निशानदेही पर उक्त चोरी के केबल तांबे के तार प्लास्टिक की 3 बोरी में रखी पाये एवं उक्त तार का वजन करने पर करीब 57 किलोग्राम निकला जिसकी कीमत करीब ₹28,500 रुपये को पुलिस द्वारा जप्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही के तहत उक्त सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक संदीप सिंह, स.उ.नि जे.डी कुशवाहा, आर, अभिषेक द्विवेदी, यशवंत सिंह ठाकुर, अशोक मालिक, देव सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |
- विपिन खुरसेल -चिरमिरी ब्लॉक रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment