लॉकडाउन में A.P.M महाजन की खुली लॉटरी...फर्जी कर्मचारियों को दे रहे पनाह PRINCE011SHARMA@GMAIL.COM April 15, 2021 manendragarh , SECL HASDEV Edit लॉकडाउन में A.P.M महाजन की खुली लॉटरी...फर्जी कर्मचारियों को दे रहे पनाह हम आपको बता दे की इस कोरोना काल में पूरा देश त्रस्त हो चूका है | वही लॉकडाउन की वजह से सभी के कारोबार/रोजगार भी ठप नजर आ रहे हैं | किंतु सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र के अधीन पदस्थ A.P.M महाजन की लगातार इस कोरोना काल और लॉकडाउन अवधि में भी खुलती जा रही है लॉटरी ?कारण कि सर्वप्रथम चंदन सरकार नामक लॉटरी के बाद सोमेश बोस नामक लॉटरी जो फर्जी तरीके से A.P.M महाजन के रहमों करम पर 15 महीने अधिक नौकरी कर s.e.c.l कंपनी को करीब 20,00000 रुपियों का चूना लगा दिया | सूत्र यह भी बताते है की उक्त फर्जी सोमेश बोस से A.P.M महाजन द्वारा मिलीभगत सांठ - गांठ कर लाखों का सौदा कर बिना जांच पड़ताल किए ही उक्त फर्जी को सेवानिवृत कर दिया गया | उक्त मामले की शिकायत थाना झगराखांड में दिनांक 12/01/2021 को दर्ज करा दी गयी है | उक्त प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी झगराखांड द्वारा दिनांक 12/01/2021 से की जा रही है | उक्त प्रकरण जो थाना झगराखांड में अभी तक लंबित पड़ा है | लेकिन अब एक उससे भी बड़े शातिर संतोष कुमार धर नामक बड़ी लाटरी उक्त A.P.M महाजन के हाथ दिनांक 12/02/2020 से लग चुकी है | जिसे शिकायत दिनांक 12/02/2020 से उक्त A.P.M महाजन द्वारा उक्त फर्जी के विरुद्ध कार्यवाही न करके उक्त फर्जी के हितैषी बनकर उसके सेवानिवृत होने का इंतजार करते हुए s.e.c.l कंपनी को करोड़ों का चूना लगाने घात लगाए बैठे हैं ? ऐसा नही है की उक्त जानकारी महाप्रबंधक U.T. कंझरकर को नही है | मगर क्या करे वे भी उक्त A.P.M महाजन के आगे बौने साबित होकर देखते हुए भी s.e.c.l हित में उक्त फर्जी के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करके अंधे , गूंगे , बहरे लकवा ग्रस्त पड़े नजर आ रहे है | अभी - अभी ताज़ा खबर मिली है कि उक्त फर्जी संतोष कुमार धर भ्रस्टाचार उजागर होने की डर से आनन-फानन में सन् 1977 में आठवीं कक्षा प्राइवेट फेल की अंकसूची बनवाकर शायद s.e.c.l कंपनी में पेश किया है | लेकिन उक्त फर्जी को शायद मालूम नहीं कि उक्त प्रकरण अब सीधे न्यायालय में जाने वाला है इसके पश्चात विश्वनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक अन्य संतोष कुमार धर से भी बड़ा फर्जी A.B. चंदा जो केन्द्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ में c.M.S श्रीमती नम्रता सिंह के अधीन अजगर की तरह कुंडली मार 1 - 2 माह के अन्दर रिटायर्ड होने की कगार पर बैठा है | उक्त फर्जी का भी भंडाफोड़ अतिशीघ्र होने वाला है | सिरिल दास - प्रधान संपादक की कलम से Share on Facebook Share on Twitter Share on Google Plus RELATED POSTS लॉकडाउन में A.P.M महाजन की खुली लॉटरी...फर्जी कर्मचारियों को दे रहे पनाह Reviewed by PRINCE011SHARMA@GMAIL.COM on April 15, 2021 Rating: 5
0 comments:
Post a Comment