Your Ad Here!

बिना मास्क विरुद्ध कार्यवाही के दौरान एक कार्टून...देशी प्लेन शराब सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार

बिना मास्क विरुद्ध कार्यवाही के दौरान एक कार्टून...देशी प्लेन शराब सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार

जूटमिल चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कोड़ातराई के पास एक व्यक्ति द्वारा पैदल शराब परिवहन किया जा रहा है । तथा उक्त सुचना पाते ही जूटमिल प्रभारी द्वारा बिना मास्क विरुद्ध कार्यवाही में लगे स्टाफ को तत्काल कोड़ातराई पर अवैध शराब मामले में कार्यवाही हेतु रवाना किया गया | के पश्चात् उक्त स्टाफ द्वारा कोड़ातराई के पास एक व्यक्ति को सफेद रंग की बोरी में सिर पर रखकर लाते हुए देख कर उसे रोककर उक्त बोरी  की तलाशी ली गयी | तो उक्त बोरी के अंदर एक कार्टून में देशी प्लेन शराब की 96 पाव मिली ,  तब उक्त शराब को जप्त कर चौकी लाया गया । एवं उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवही कर उसे रिमांड पर भेज दिया गया है ।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment