कोविड -19 संक्रमण के बढ़ते तेज गति को देखते हुए...प्रशासन ने लोकल बसों के परिचालन में लगाई रोक
प्रदेश में तेज रफ़्तार से बढ़ते इस कोरोना संक्रमण को मद्दे नजर रखते हुए सरगुजा जिला प्रशासन के द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए समस्त लोकल बसों के परिचालन में प्रभाव से रोक लगा
दी गई है । तथा प्रशासन के उक्त आदेशानुसार इस लॉकडाउन के दौरान जिले के अंदर चलने
वाली समस्त यात्री बसें पूरी तरह से बंद रहेंगी । फ़िलहाल प्रशासन द्वारा अंतराज्जीय बसों को ही छूट दी गई है । मिली जानकारी के अनुसार कल कोरोना संक्रमित 14520 नए मरीजों की पुष्टि होने के पश्चात् उक्त कुल कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 4 लाख 86 हजार 244 हो गई है। वही अच्छी खबर ये है की छत्तीसगढ़ में अब
तक 3 लाख 62 हजार 201 कोरोना के
चपेट में आये मरीज जो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं । किंतु अब नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के पश्चात अब सक्रीय मरीजों की संख्या 118636 हो गई है ।
- प्रिंस शर्मा की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment