रेल यात्रियों को अब कोविड जाँच के 72 घंटे...के पूर्व निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा अनिवार्य
मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु पिल्ले के द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त कलेक्टरों को आवश्यक रूप से व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कड़े निर्देश दिए गये हैं । जिसमे अब रेल यात्रियों को कोविड जांच के 72 घंटे पूर्व की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है | वही जिन रेल यात्रियों के पास उक्त रिपोर्ट नहीं होगी, उनका स्टेशन में ही स्वास्थ्य परीक्षण स्क्रीनिंग किया जाएगा तथा लक्षण पाए जाने पर उक्त यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा | इसके अतिरिक्त छ.ग. में रेल यात्रियों की कोविड जांच करवाकर निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही यात्रा करने के निर्देश जारी किये गये है | जिसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से बुधवार को जारी उक्त आदेश के अनुसार कोरोना जांच में अगर किसी भी रेल यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी जाती है, तो उक्त यात्री को कोविड केयर सेंटर / डेडीकेटेड कोविड हॉस्पीटल / होम आईसोलेशन में उपचार हेतु भेजा जायेगा। जबकि ऐसे रेल यात्री जिनमें कोविड-19 के लक्ष्ण नहीं हैं और जिनकी जांच नहीं का जा रही है, उक्त यात्रियों को 07 दिवस के लिए क्वारेंटीन किया जायेगा। आदेश की कॉपी संलग्न है |
0 comments:
Post a Comment