Your Ad Here!

कचरा गाड़ी में शवों को भर अंतिम संस्कार हेतु मुक्तिधाम भेज...मानवता को किया शर्मसार

कचरा गाड़ी में शवों को भर अंतिम संस्कार हेतु मुक्तिधाम भेज...मानवता को किया शर्मसार 


जिला राजनांदगांव में मानवता को शर्मसार करने वाली हकीकत सामने आई है | जहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आये जिन लोगों की मौत हुई है उक्त लोगों के शव को ले जाने शव वाहन तक की व्यवस्था नहीं किये जाने की वजह से उक्त शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन के माध्यम से ले जाया गया | उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर में 13 अप्रैल 2021 को 2 सगी बहनों सहित 1 अन्य व्यक्ति को भर्ती कराया गया था तथा आरोप यह है कि ऑक्सीजन के कमी होने की वजह से ही उक्त 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई | वही उक्त  डोंगरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी के कारण से मौत हो गई | इस प्रकार उक्त 4 लोगों के शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से मुक्तिधाम तक ले जाया गया | तथा उक्त  मामले में C.M.H.O डॉ० मिथलेश चौधरी ने कहा कि उक्त मरीजों का ऑक्सीजन लेवल काफी कम था | एवं कचरा वाहन से शव ले जाने के मामले में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि उक्त शवों को ले जाने की व्यवस्था C.M.O और नगर पंचायत की है | उनके द्वारा ही अंतिम संस्कार हेतु शवों को मुक्तिधाम भेजा जाता हैं |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment