जिले में 1 लाख वैक्सीनेशन पूर्ण... कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग को अथक मेहनत से हासिल इस उपलब्धि पर किया प्रोत्साहित
कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के
अथक प्रयास और सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत द्वारा वैक्सीनेशन की सतत
मॉनिटरिंग का परिणाम है कि जिले में कोविड टीकाकरण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन
करते हुए 1 लाख वैक्सीनेशन की उपलब्धि हासिल की गई है। 20 अप्रैल 2021 की स्थिति में जिले
में 1 लाख 939 वैक्सीनेशन किया गया है। इसमें हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं
45 से 59 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग के सभी हितग्राही द्वारा वैक्सीन
का पहला एवं दूसरा डोज शामिल हैं। कलेक्टर श्री राठौर ने वैक्सीनेशन अभियान में जुड़े जिला प्रशासन
एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को शुभकामना प्रेषित करते हुए इसी तरह दायित्व
निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया है। उन्होंने आम जनता को भी उनकी जागरूकता के
लिए आभार व्यक्त किया है। सीईओ जिला पंचायत श्री दुदावत ने भी इस उपलब्धि पर जिला
प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया
कि कलेक्टर श्री राठौर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दुदावत के सतत मार्गदर्शन एवं
सहयोग से वैक्सीनेशन टीम द्वारा 1 लाख टीकाकरण का पड़ाव पार कर लिया गया है। अब तक
जिले में 1 लाख 939 वैक्सीनेशन किया गया है।
- ये है वैक्सीनेशन का पूरा विवरण -
जिले में हुए 1 लाख 939 वैक्सीनेशन के अंतर्गत 60 वर्ष आयु वर्ग से
अधिक आयु के 32 हजार 971 हितग्राहियों ने पहला डोज एवं 1573 हितग्राहियों ने
दूसरा डोज लिया हैं। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग में 47 हजार 132 हितग्राहियों ने
पहला एवं 350 हितग्राहियों ने दूसरा डोज लिया है। इसके साथ ही हेल्थ केयर
वर्कर में 7 हजार 328 कर्मियों ने पहला डोज तथा इन्हीं में से 5 हजार 372 स्वास्थ्य कर्मी
दूसरा डोज ले चुके हैं। इसी तरह फ्रंटलाइन
वर्कर में 3 हजार 693 हितग्राही पहला डोज तथा 2 हजार 520 हितग्राही दूसरा डोज
ले चुके हैं। इस प्रकार 91 हजार 124 हितग्राहियों द्वारा पहला डोज एवं 9 हजार 815 हितग्राहियों द्वारा
दूसरे डोज को मिलाकर कुल 1 लाख 939 वैक्सीनेशन कर लिया गया है।
- जिले में 85 टीकाकरण केंद्रों में हो रहा वैक्सीनेशन-
कोरिया जिले में 85 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से टीकाकरण किया जा
रहा हैं। जिनमें नगर पालिक निगम चिरमिरी में बरतुंगा, छोटाबाजार, कोरिया कालरी, विकासखण्ड सोनहत में
बेलिया, पुसला एवं विकासखण्ड मनेन्द्रगढ में पसोरी को शामिल किया गया है। विकासखंड बैकुण्ठपुर में बनाए गए वैक्सीनेशन
साइट्स में जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, सीएचसी पटना, पीएचसी बुड़ार, मनसुख, नगर, बरपारा, टेंगनी, शहरी पीएचसी चरचा, एचडब्ल्यूसी शिवपुर, सल्का, सरभोका, सरईगहना, खरवत, तेंदुआ, पुता, गिरजापुर और सागरपुर
एवं आयुर्वेद चिकित्सालय शामिल है। विकासखंड खड़गवां में पीएचसी खड़गवां, सल्का, उधनापुर, पोड़ीबचरा, रतनपुर, बड़ेसाल्ही, बंजारीडांड़, चिरमी, एचडब्ल्यूसी मेरो, जरौंधा, बैमा, कटकोना, आमाडांड़, अखराडांड़, बोड़ेमुड़ा, गेजी, दुबछोला, कोडा, सोस शामिल हैं।
नगरीय क्षेत्र चिरमिरी में शहरी पीएचसी डोमन हिल, सीएचसी चिरमिरी, पीएचसी हल्दीबाड़ी, आरएचके चिरमिरी
शामिल हैं। इसी तरह विकासखंड
सोनहत में सीएचसी सोनहत, पीएचसी रामगढ़, भैंसवार, बोड़ार, कटगोड़ी, एचडब्ल्यूसी रजौली, सुंदरपुर, कुशहा और अकलासरई को
वैक्सीनेशन साइट बनाया गया है। विकासखंड जनकपुर में सीएचसी जनकपुर, पीएचसी बहरासी, माड़ीसरई, कोटाडोल, भरतपुर, कुंआरपुर, जमथान, कमर्जी, बरेल, हरचैका, फुलझर, बड़गांवकला शामिल है।
विकासखंड मनेंद्रगढ़ में सीएचसी मनेन्द्रगढ़ एसएचसी झगराखाण्ड, पीएचसी खोंगापानी, नागपुर, बिहारपुर, केलहारी, बेलबेहरा, लेदरी, बंजी, एचडब्ल्यूसी महई, दिहुली, सिरोली, उजियारपुर, पाराडोल, कठोतिया, कछोड़, सेंट्रल हॉस्पिटल
मनेंद्रगढ़, को वैक्सीनेशन साइट बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार 01 अप्रैल से 45 वर्ष व उससे अधिक
आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है। नागरिक आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस,एन.पी.आर कार्ड, पेंशन दस्तावेज में
कोई एक दस्तावेज लाकर टीकाकरण करवा सकते हैं।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment