तार मिस्त्री परीक्षा के लिये आवेदन 01 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक आमंत्रित
संभागीय अनुज्ञापन समिति(विद्युत) रायगढ़ के सचिव ने बताया कि विद्युत निरीक्षकालय के अंतर्गत संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) रायगढ़ के द्वारा तारमिस्त्री परीक्षा वर्ष 2021 के माह जुलाई में प्रस्तावित है। समस्त कोरिया जिले के आवेदनकर्ता, परीक्षा हेतु निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालयीन अवधि में कार्यालय अभियंता (वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक छ.ग.शासन रायगढ़ संभाग रायगढ़ दुर्गा चैक उत्तर चक्रधरनगर रायगढ़ से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र डाक द्वारा या वेबसाईट के माध्यम से या सीधे इस कार्यालय में दिनांक 30.04.2021 तक जमा किया जा सकता है। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जावेगें। कोविड-19 के कारण राज्य सरकार द्वारा जारी रीती नीति या लाकडाउन के कारण यदि परीक्षा तिथि में परिवर्तन होता है या निरस्त हो जाने की आशंका के लिए समिति के समक्ष आवेदकों को शपथ प्रस्तुत करना होगा।
0 comments:
Post a Comment