Your Ad Here!

एक व्यक्ति 2 बार पैदा हुआ कैसे ... SECL हसदेव क्षेत्र का नया फंडा ,लोगों के लिए बना सिरदर्द ,जिम्मेदार कौन ?

 एक व्यक्ति 2 बार पैदा हुआकैसे ... SECL हसदेव क्षेत्र का नया फंडा ,लोगों के लिए बना सिरदर्द ,जिम्मेदार कौन ?

SECL हसदेव क्षेत्र का एक चर्चित मामला जो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है | उक्त मामला इस प्रकार है कि शिकायतकर्ता के अनुसार केंद्रीय चिकित्सालय SECL मनेन्द्रगढ़ में कार्यरत रहे | एक स्पेशल कालरी श्रमिक चंदन सरकार जिसने फर्जीवाड़ा करते हुए एसईसीएल के कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों से मिलीभगत कर अपनी जन्मतिथि में हेरफेर करते हुए 3 वर्ष अधिक नौकरी कर SECL को ठेंगा दिखा दिया | जबकि उक्त चन्दन सरकार के दाखिल ख़ारिज पंजी 7वीं ,8 वीं , एवं Highar secondry 1976  की अनुत्तिर्ण मार्कशीट में उसकी वास्तविक जन्मतिथि 2/12/1957  अंकित है जिसे SECL के आलाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने के बावजूद भी उक्त आला अधिकारीगण उसे मानने को तैयार नही एवं उक्त चन्दन सरकार की गलत जन्मतिथि 2/12/1960 को ही सही मान रहे है ? अब यह अहम् सवाल उठता है की एक व्यक्ति 2 बार अलग-अलग वर्षों में कैसे पैदा हुआ ? अब जनता और जनप्रतिनिधि ही उसका फैसला करे कारण की उक्त फर्जीवाड़े के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए उक्त भुगतान पर रोक लगवाये जाने हेतु शिकायतकर्ता द्वारा एसईसीएल हित में शिकायत प्रस्तुत किया गया है | जबकि उक्त शिकायत सही होने के बावजूद सत्यता की जांच न करके उक्त शिकायतकर्ता कमल वैश्य को एसईसीएल अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस जारी करा उक्त शिकायत के बिंदु क्रमांक 1 -4 तक को अस्वीकार करते हुए जवाब देकर यह हिदायत दी गई है कि यदि उक्त कार्यार्थीगणों के विरुद्ध कोई परिवाद लाया जाता है तो उसका प्रतिरक्षण उक्त शिकायतकर्ता के खर्च पर किया जाएगा | उसमें यह भी साफ-साफ कर दिया गया है कि उक्त कायार्थीगणों को न्यायालय में उपस्थित होने से एसईसीएल कंपनी को होने वाली क्षति का भी देनदार उक्त शिकायतकर्ता की होगी | इस प्रकार उक्त फर्जीवाड़े में सहयोग देकर गलत तरीके से भुगतान करा सरकार के खजाने में डकैती कराने की तैयारी की जा रही है |

 

  • सिरिल दास - प्रधान संपादक

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment