किसानों की आत्महत्या पर विपक्ष नेता ने सवाल खड़े कर...सरकार से माँगा जवाब
जानकारी
के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 10 महीने
में 141
किसानों द्वारा आत्महत्या करने
का मामला सामने आया है। उक्त मामले के संबंध में विधानसभा
में आज विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक ने राज्य में पिछले वर्ष अप्रैल
से इस वर्ष एक फरवरी तक किसानों की आत्महत्या के कारणों
को लेकर सवाल किया। तथा उक्त सवालों के
जवाब में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शुक्रवार को जानकरी
देकर बताया कि राज्य में पिछले 10 महीनों में
141
किसानों ने आत्महत्या कर अपनी
जीवनलीला समाप्त की है। इस प्रकार उक्त कृषि
मंत्री रवींद्र चौबे के जवाब के पश्चात् भाजपा ने प्रत्येक
मामले की जांच करने एवं उक्त मृतक किसानों के परिजनों
को मुआवजा दिलाने की मांग की है ।
चौबे ने यह भी बताया कि कोंडागांव जिला के
किसान धनीराम मरकाम की आत्महत्या के प्रकरण में अभिलेख दुरूस्ती तथा
फसल गिरादावरी में त्रुटि पाए जाने पर पटवारी डोंगर नाग को
प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया
है।
0 comments:
Post a Comment