Your Ad Here!

अवैध कोयला परिवहन करते ट्रेलर सहित 17 टन कोयला हुआ जप्त...रामनगर पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही

अवैध कोयला परिवहन करते ट्रेलर सहित 17 टन कोयला हुआ जप्त...रामनगर पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही

म. प्र. के थाना रामनगर क्षेत्र में अवैध कोयला परिवहन का एक मामला सामने आया है उक्त मामला इस प्रकार है कि दिनांक 28/02/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे साइडिंग आरो राजनगर में जेएच कंपनी का ट्रेलर जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक सी.जी. 12 एस 5963 में हल्दीबाड़ी कालरी से कोयला लोडकर रेलवे साइडिंग आरो राजनगर में अनलोड करने हेतु लाया था | तथा उक्त वाहन का चालक उक्त कोयला को साइडिंग में आधा अनलोड करने के पश्चात् उक्त आधे कोयले की चोरी कर वापस बिक्री करने हेतु ले जा रहा था | उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर जाकर तस्दीक किया गया | तो उक्त वाहन क्र. सीजी 12 5963 जो रेलवे साइडिंग की गेट के समीप खड़ी थी | जिसमें कोयला लोड था | तब उक्त वाहन के चालक से पूछताछ करने पर उक्त वाहन चालक ने अपना नाम अजय सिंह राठौर आ० द्वारिका प्रसाद राठौर उम्र करीब 24 वर्ष निवासी आदर्श ग्राम सिवनी जो उक्त कोयले के संबंध में बताया की उक्त कोयले को हल्दीबाड़ी कालरी से कोयला परिवहन गेटपास के माध्यम से रेलवे साइडिंग में अनलोडिंग करने हेतु लाया था | एवं बंकर में आधा कोयला अनलोडिंग करने के पश्चात् उक्त  आधे कोयले को गाड़ी में भर कर वापस जा रहा था | उक्त आरोपी का यह कृत्य जांच में पाया गया | कि कालरी से वैध कोयला गेट पास के माध्यम से उक्त कोयले का परिवहन कर राजनगर आरो रेलवे साइडिंग में उक्त पूरे कोयले को अनलोडिंग करना था | लेकिन आधा कोयला अनलोडिंग कर बाकी आधे कोयले को अपने आर्थिक लाभ हेतु उद्देश्य से भर कर जा रहा था | उक्त अवैध परिवहन करना पाये जाने से उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 406,407,414 ता.हि 4,21 खनिज अधि. का अपराध घटित करना प्रमाणित हो जाने पर मौके पर ही गवाहों के समक्ष उक्त ट्रेलर ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 5963 सहित उक्त लोड कोयले को जप्त कर मौके पर ही कालरी के काँटा में उक्त कोयले का वजन कराया गया | तो उक्त ट्रक में लोड कोयले का वजन 17 टन जिसकी कीमत करीब 50,000 रुपये  एवं उक्त ट्रेलर ट्रक की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है | पुलिस द्वारा उक्त अपराध सदर कायम कर उक्त प्रकरण की विवेचना की जा रही है |

 

  • बिरेन्द्र कुमार गुप्ता- SECL हसदेव क्षेत्र रिपोर्टर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment